इमरजेंसी और अंबेडकर के मुद्दे पर PM मोदी ने कांग्रेस को लगाई फटकार, कहा- ‘लोगों को बेवकूफ बनाकर राजनीति चलाई’

वह बड़े गर्व के साथ कहते हैं कि 5- 6 दशकों तक लोगों के पास वैकल्पिक मॉडल नहीं था लेकिन 2014 के बाद देश को एक नया मॉडल देखने को मिला है जो तुष्टीकरण पर आधारित नहीं है बल्कि संतुष्टीकरण पर आधारित है।

42
PM Modi

PM Modi: राज्यसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है। पीएम मोदी ने कहा कि सबका साथ सबका विकास उनकी सरकार का मूल मंत्र रहा है। वहीं उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने राजनीति का एक ऐसा मॉडल तैयार किया था जिसमें झूठ,फरेब,भ्रष्टाचार परिवारवाद तुष्टीकरण घालमेल था। वह बड़े गर्व के साथ कहते हैं कि 5- 6 दशकों तक लोगों के पास वैकल्पिक मॉडल नहीं था लेकिन 2014 के बाद देश को एक नया मॉडल देखने को मिला है जो तुष्टीकरण पर आधारित नहीं है बल्कि संतुष्टीकरण पर आधारित है।

हम जनता जनार्दन की पूजा करने वाले लोग हैं-पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा, “हमारी सरकार ने SC और ST एक्ट को मजबूत बनाकर दलित और आदिवासी समाज के सम्मान और सुरक्षा के संबंध में अपनी प्रतिबद्धता भी दिखाई है। कांग्रेस आज जातिवाद का जहर फैलाने का प्रयास कर रही है। तीन दशक तक, दोनों सदनों में सभी दलों के ओबीसी सांसद सरकारों से मांग करते रहे थे कि OBC आयोग को संवैधानिक दर्जा दिया जाए, लेकिन उनकी मांग को ठुकरा दिया गया। हमने ओबीसी आयोग को संवैधानिक दर्जा दिया। हमारी सरकार ने SC-ST एक्ट को मजबूत बनाकर दलित और आदिवासी समाज के सम्मान और सुरक्षा के संबंध में अपनी प्रतिबद्धता दिखाई। हम जनता जनार्दन की पूजा करने वाले लोग हैं।”

‘जो बाबा साहेब का सपना था हमने पूरा किया’

पीएम मोदी ने आगे कहा, “भारत की विकास यात्रा में नारीशक्ति के योगदान को कोई नकार नहीं सकता, लेकिन अगर उनको अवसर मिले और वो नीति-निर्धारण का हिस्सा बनें तो देश की प्रगति में और गति आ सकती है। इस बात को ध्यान रखते हुए हमने इस नए सदन के पहले निर्णय के रूप में नारीशक्ति अधिनियम पारित कराया। हर कारीगर का सशक्तिकरण, हर समुदाय का सशक्तिकरण और जो बाबा साहेब का सपना था, उसको पूरा करने का काम मुद्रा योजना के माध्यम से हमने किया है ।”

Read More-‘चुनाव आयोग मर गया है…’, मिल्कीपुर उपचुनाव के बाद भड़के अखिलेश यादव