Friday, December 19, 2025

विपक्ष पर बरसे पीएम मोदी, कहा- ऑपरेशन सिंदूर के समय कांग्रेस पाकिस्तान के साथ खड़ी थी

असम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला। पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने अपने शासनकाल में न केवल वोट बैंक की राजनीति को बढ़ावा दिया, बल्कि पाकिस्तान समर्थित ताकतों के साथ खड़ी होकर देश की सुरक्षा को भी खतरे में डाला। उन्होंने दावा किया कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान कांग्रेस पाकिस्तान की सेना के साथ खड़ी थी। मोदी ने कहा कि बीजेपी अब मिशन मोड में घुसपैठ को रोकने, जीएसटी सुधारों को लागू करने और पूर्वोत्तर के विकास के लिए काम कर रही है।

पीएम मोदी का कांग्रेस पर वार

प्रधानमंत्री ने कहा, “कांग्रेस के शासन में देश आतंकवाद और घुसपैठ से जूझता रहा। पाकिस्तान का झूठ कांग्रेस का एजेंडा बन जाता था। वोट बैंक के लिए योजनाबद्ध तरीके से घुसपैठ को बढ़ावा दिया गया।” पीएम मोदी ने यह भी बताया कि असम की हेमंता बिस्वा सरमा सरकार ने अब तक लाखों एकड़ जमीन घुसपैठियों से मुक्त कराई है। उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकार आने के बाद ही देश में सुरक्षा और विकास पर एक साथ काम हुआ है।

18,530 करोड़ की परियोजनाओं का शुभारंभ

पीएम मोदी ने असम में 18,530 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली औद्योगिक और बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करने का भी ऐलान किया। उन्होंने कहा कि ये प्रोजेक्ट न केवल असम बल्कि पूरे पूर्वोत्तर को विकास की नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे। पीएम मोदी ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि अब देश कांग्रेस की राजनीति नहीं, बल्कि विकास की राजनीति को आगे बढ़ा रहा है।

Read more-भारत-पाकिस्तान मैच पर मचा घमासान! BCCI ने बताई असली वजह, क्यों नहीं टाल सकते महामुकाबला

Hot this week

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img