Wednesday, December 3, 2025

बिहार चुनाव में मायावती का बड़ा दांव! अकेले उतरेंगी मैदान में, आकाश आनंद को मिली अहम जिम्मेदारी

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने अपनी रणनीति तय कर ली है। मायावती ने साफ कर दिया है कि इस बार पार्टी किसी भी गठबंधन के सहारे नहीं चलेगी बल्कि अपने दम पर ही चुनावी अखाड़े में उतरेगी। इसके लिए राज्य की सभी विधानसभा सीटों को तीन हिस्सों (जोन) में बांटा गया है, ताकि बूथ स्तर तक मजबूत नेटवर्क खड़ा किया जा सके।

नेताओं को मिली चेतावनी

लखनऊ में आयोजित दो दिवसीय बैठक में मायावती ने वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ चुनावी तैयारियों पर गहन समीक्षा की। पार्टी चीफ ने स्पष्ट कहा कि अब समय आ गया है कि बसपा नेता तन, मन और धन से चुनावी तैयारी करें। उन्होंने पदाधिकारियों से कमियों को तुरंत दूर करने और जनता तक पार्टी की विचारधारा को मजबूत तरीके से पहुंचाने का निर्देश दिया। इसके साथ ही अगले महीने से शुरू होने वाली यात्रा और जनसभा की भी रूपरेखा को अंतिम रूप दिया गया।

आकाश आनंद को मिली बड़ी भूमिका

बैठक में मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद को भी बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। उन्हें पार्टी की रैलियों और जनसंपर्क अभियानों का चेहरा बनाने का फैसला लिया गया है। बसपा मानती है कि आकाश की युवा छवि बिहार में नए वोटरों को जोड़ने में कारगर साबित हो सकती है। इस बार का चुनाव बीएसपी के लिए बड़ी परीक्षा होगा, क्योंकि पार्टी अकेले ही मैदान में उतर रही है और सीधे एनडीए व महागठबंधन से टक्कर लेगी।

Read more-“जिसका परिवार न हो, उसे राजा नहीं बनाना चाहिए…” सपा सांसद अफजाल अंसारी का PM Modi और सीएम योगी पर तीखा वार

Hot this week

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img