Monday, January 26, 2026

नोटों से भरे बैग, हाथ में सिगरेट के लिए हुए दिखे महाराष्ट्र के मंत्री, वायरल वीडियो पर दी सफाई

Sanjay Shirsat Viral Video: महाराष्ट्र में शिंदे गुट के मंत्री संजय शिरसाट का एक कथित तौर पर वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को शिवसेना के नेता संजय राउत ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है इस वीडियो पर खुद संजय शिरसाट ने सफाई दी है। संजय ने दावा किया कि उनके इस बैग में पैसे नहीं बल्कि कपड़े थे वह कहीं से घूम कर आए थे। उन्होंने कहा कि अगर उन्हें पैसे रखने होते तो वह अपनी अलमारी में रखते हैं बैग में क्यों ठूस देते हैं।

संजय शिरसाट में वीडियो पर दी सफाई

संजय शिरसाट ने सफाई देते हुए कहा कि,”चैनल के एक मित्र से मैंने वह वीडियो देखा। वीडियो क्या दिखा रहा है? वह मेरा घर है, मेरा बेडरूम है। मैं अपने बेड पर बैठा हूं और मेरे बगल में मेरा सबसे प्यारा कुत्ता है। पास में एक बैग रखा हुआ है, इसका मतलब है कि मैं किसी यात्रा से लौटा हूं, कपड़े निकाले हैं, और बेड पर बैठा हूं। अरे मूर्खों! अगर वह सच में पैसों का बैग होता, तो क्या मेरी अलमारियां मर गई थीं? मैं नोटों को अलमारी में ठूंस देता। इन लोगों को तो हर जगह सिर्फ पैसा ही दिखता है। बैग में पैसे नहीं थे, वो कपड़े थे। पहले भी एक बार कहा गया था कि एकनाथ शिंदे के सुरक्षारक्षकों के बैग में पैसे थे।”

इस तरह के वीडियो से मेरे करियर पर कोई असर नहीं पड़ेगा-संजय

संजय शिरसाट ने आगे कहा कि,”ऐसे लोगों को कपड़े रखने के लिए बैग की जरूरत नहीं होती, उन्हें सिर्फ पैसों की बैग चाहिए होती है। वह बैग मेरे सफर से लौटने के बाद रखी गई थी। हमारे पास मातोश्री या मातोश्री-2 जैसा कोई बंगला नहीं है। अगर किसी ने वह वीडियो बना लिया तो मुझे कोई आपत्ति नहीं है, क्योंकि मेरे यहां कोई चिट्ठी देकर अंदर नहीं आता। ऐसे लोग टारगेट करते हैं, मेरा नाम आगे लाते हैं। दरवाजे पर पैसों की बोरियां नहीं गिरतीं। इस तरह के वीडियो से मेरे करियर पर कोई असर नहीं पड़ेगा। वह बैग कपड़ों का था, पैसा नहीं।”

Read More-यौन उत्पीड़न मामले में यश दयाल ने खटखटाया हाई कोर्ट का दरवाजा, FIR रद्द करने की मांग

Hot this week

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img