‘बलात्कारियों को बचाना सपा की जन्मजात फितरत…’, अयोध्या रेप कांड पर बोले केशव प्रसाद मौर्य

आरोपी सपा नेता मोईद खान की बेकरी को सील कर दिया है। वहीं सपा नेता अखिलेश यादव ने रेप के मामलों को लेकर डीएनए की मांग की है। वहीं अब इस मामले पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सपा पर तंज कसा है।

80
Keshav Prasad Maurya

UP News: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में नाबालिक के साथ हुए रेप कांड पर लगातार राजनेताओं की प्रतिक्रिया सामने आ रही है। सपा के नेता ने ही अयोध्या में नाबालिक लड़की के साथ बलात्कार किया। इसके बाद भाजपा ने सपा को घेर लिया है। वही योगी सरकार एक्शन में है और आरोपी सपा नेता मोईद खान की बेकरी को सील कर दिया है। वहीं सपा नेता अखिलेश यादव ने रेप के मामलों को लेकर डीएनए की मांग की है। वहीं अब इस मामले पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सपा पर तंज कसा है।

सपा पर डिप्टी सीएम ने कसा तंज

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अयोध्या रेप कांड पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए सपा पर प्रतिक्रिया दी है। केशव प्रसाद मौर्य कहा कि,”बलात्कारियों को बचाना सपा की जन्मजात फितरत है। अगर बलात्कारी मुसलमान हो तब तो पूरा का पूरा सफाई परिवार उसे बचाने के लिए खूटा गाड़ देता है। सपा होगी सफा।”

बीजेपी इस पर राजनीति कर रही है-सांसद अवधेश प्रसाद

अयोध्या में नाबालिक लड़की से रेप के मामले में अयोध्या के सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि,”यह घटना बहुत ही दर्दनाक और शर्मनाक है। इस घटना से संबंधित जो भी लोग हैं उनकी विवेचना की जाए, सच का पता किया जाए और जो भी दोषी हों कानून के हवाले रख कर सख्ती के साथ उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। पुलिस को भी बिना किसी दबाव के कार्रवाई करनी चाहिए। पीड़िता के साथ समाजवादी पार्टी खड़ी है। अफसोस के साथ कहना पड़ रहा है कि बीजेपी इस पर राजनीति कर रही है। मेरा ऐसे लोगों से निवेदन है कि यह राजनीति का क्षण नहीं है, यह संवेदना का क्षण है, जो भी दोषी है उस पर कार्रवाई हो।”

Read More-‘अगर दम है तो…’ भगवान राम के अस्तित्व पर स्टालिन के मंत्री ने उठाए सवाल तो भड़के महंत बालक दास