BJP का साथ छोड़ने के लिए तैयार हैं अपर्णा यादव? चाचा शिवपाल यादव से की मुलाकात!

सूत्रों से दावा किया जा रहा है कि अपर्णा यादव पार्टी से खुश नहीं है और वह बीजेपी का दामन छोड़ सकती हैं। सूत्रों का दावा है कि महिला आयोग में उपाध्यक्ष पद से अपर्णा यादव नाराज चल रही है।

170
Aparna Yadav

UP Politics: भारतीय जनता पार्टी की नेता अपर्णा यादव इन दिनों काफी चर्चा में बनी हुई है। साल 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले मुलायम सिंह यादव की बहू अपर्णा यादव बीजेपी में शामिल हुई थी लेकिन अब उनका रुख कुछ बदला- बदला नजर आ रहा है। सूत्रों से दावा किया जा रहा है कि अपर्णा यादव पार्टी से खुश नहीं है और वह बीजेपी का दामन छोड़ सकती हैं। सूत्रों का दावा है कि महिला आयोग में उपाध्यक्ष पद से अपर्णा यादव नाराज चल रही है।

महिला आयोग का बनाया गया था उपाध्यक्ष

आपको बता दे साल 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले मुलायम सिंह यादव की बहू अपर्णा यादव ने बीजेपी ज्वाइन की थी। कहां जा रहा है कि उन्होंने चुनाव से पहले अखिलेश यादव से नाराज होकर समाजवादी पार्टी छोड़ दी थी। अभी हाल ही में अपना यादव को महिला आयोग की उपाध्यक्ष बनाया गया है। सूत्रों का दावा है कि महिला आयोग में उपाध्यक्ष पद से अपर्णा यादव नाराज हैं। जब अपर्णा यादव बीजेपी में शामिल हुई थी तब कयास लगाए जा रहे थे कि भाजपा उन्हें लखनऊ कैंट सीट से टिकट दे सकती है।

चाचा शिवपाल यादव से अपर्णा ने की मुलाकात

सूत्रों के अनुसार अपर्णा यादव ने चाचा शिवपाल यादव से मुलाकात की है। अपर्णा यादव शिवपाल यादव के जरिए सपा के संपर्क में हैं। कहा जा रहा है कि अपर्णा यादव बीजेपी से नाराज है। सूत्र के अनुसार ढाई साल की मेहनत और विरासत के मुताबिक पद नहीं मिला और अब उन्हें दिया गया तो महिला आयोग का उपाध्यक्ष बना दिया गया। सबसे बड़ी बात यह है कि अपर्णा यादव ने बीजेपी में रखने के बावजूद भी कभी भी यादव परिवार और अखिलेश यादव के खिलाफ कुछ भी नहीं बोला। लेकिन अपना यादव ने लोकसभा चुनाव में बीजेपी के समर्थन में को प्रदर्शन किया उन्होंने आजमगढ़ सीट पर जीत धर्मेंद्र यादव के खिलाफ उन्होंने चुनाव प्रचार किया था ‌

Read More-बहराइच में लोगों को क्यों शिकार बन रहा भेड़िया? कहीं ये तो नहीं है असली वजह!