Aishwarya Sharma: टेलीविजन की फेमस अभिनेत्री ऐश्वर्या शर्मा पिछले कुछ समय से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बनी हुई है। टेलीविजन इंडस्ट्री की फेमस अभिनेत्री ऐश्वर्या शर्मा हाल ही में डांस प्रैक्टिस के दौरान बेहोश हो गई थी इसके बाद एक्ट्रेस की प्रेगनेंसी की अफवाहेे सोशल मीडिया पर चल रही है। इसके बाद खुद ऐश्वर्या शर्मा ने अपनी प्रेगनेंसी खबरों को लेकर बड़ा खुलासा किया है इसे सुनकर सभी लोग हैरान रह गए हैं।
प्रेग्नेंट नहीं है ऐश्वर्या शर्मा
टेलीविजन इंडस्ट्री की फेमस अभिनेत्री ऐश्वर्या शर्मा ने अपने सोशल मीडिया की इंस्टाग्राम स्टोरी पर चल रही प्रेगनेंसी की अफवाहों को लेकर रिएक्शन दिया है और लोगों को लेकर गुस्सा भी जाहिर किया है जो इस तरह की अफवाहे फैला रहे हैं। ऐश्वर्या शर्मा ने लिखा “मैं तीसरी बार आप लोगों से ये बात कह रही हूं। मुझे लेकर कोई भी ख्याली पुलाव ना बनाएं। मैं भी इंसान हूं मेरा भी बीपी लो हो सकता है। मेरा बीपी काफी लो हो गया था जिस वजह से मैं सेट पर बेहोश हो गई थी। मैं प्रेग्नेंट नहीं हूं। इस तरह की अफवाह फैलाना बंद करें।”
2021 के आखिरी में की थी शादी
टेलीविजन की फेमस अभिनेत्री ऐश्वर्या शर्मा ने फेमस अभिनेता नील भट्ट के साथ नवंबर साल 2021 में शादी की थी। इसके बाद नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा की जोड़ी को टेलीविजन इंडस्ट्री की फेमस जोड़ियां में से एक माना जाता है। लेकिन अभी तक ऐश्वर्या शर्मा और नील भट्ट ने अपने फैंस को खुशखबरी नहीं दी है और पेरेंट्स नहीं बने हैं।