Eknath Shinde: स्टैंड अपकॉमेडियन कुणाल कामरा की ओर से उपमुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे को लेकर जो टिप्पणी की गई उस पर सियासत मची हुई है। इतना ही नहीं कुणाल कामरा ने एकनाथ शिंदे पर की गई अपनी टिप्पणी के लिए माफी मांगने से भी इंकार कर दिया। वहीं अब इस टिप्पणी पर एकनाथ शिंदे का बड़ा बयान सामने आया है।
कुणाल कामरा के द्वारा की गई टिप्पणी पर शिंदे प्रतिक्रिया
कुणाल कामरा द्वारा खुद को गद्दार कहीं जाने वाली टिप्पणी पर एकनाथ शिंदे का बड़ा बयान सामने आया है। एकनाथ शिंदे ने कहा कि हम व्यंग समझते हैं लेकिन इसकी एक सीमा होनी चाहिए। कुणाल कामरा ने केवल उनके बारे में ही नहीं, बल्कि कई बड़े नेताओं के बारे में अपशब्द और व्यंग्यात्मक टिप्पणियां की हैं। हालांकि उन्होंने ये भी कहा, “अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता है, हम व्यंग्य को समझते हैं, लेकिन इसकी एक सीमा होनी चाहिए। यह सब किसी के खिलाफ बोलने के लिए ‘सुपारी’ लेने जैसा है।”
कई लोगों को लेकर कुणाल कामरा ने बोला गलत
एकनाथ शिंदे ने आगे कहा कि,’किसी भी चीज का अर्थ बदल कर किसी को गलत कहना सही नहीं है। मेरी बात जाने दो, उसने (कुणाल कामरा) प्रधानमंत्री के बारे में, सुप्रीम कोर्ट के बारे में, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बारे में भी कितना गलत बोला है और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बारे में भी अपमानजनक बातें कही हैं। कई उद्योगपतियों और मीडिया के खिलाफ भी उन्होंने बयान दिए है। कई एयरलाइंस ने भी उसे बैन कर दिया है।’
Read More-पापा बने केएल राहुल, पत्नी अथिया शेट्टी ने दिया बच्चे को जन्म