Monday, December 22, 2025

रॉबर्ट वाड्रा को ED ने भेजा समन, तो पेश होने पैदल ही चल पड़े प्रियंका गांधी के पति

ED Summon Robert Vadra: प्रवर्तन निदेशालय ने कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी के पति और कारोबारी रॉबर्ट वाड्रा को समन भेजा है। आज उन्हें जमीन सौदे से जुड़े मामले में दूसरी बार पूछताछ के लिए बुलाया गया है। ईडी के सामने उन्हें पेश होने के लिए कहा गया है। इससे पहले ईडी ने उन्हें 8 अप्रैल को समन भेजा था। दीदी के सामने पेश होने के लिए प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा ली चल पड़े।

ईडी ने रॉबर्ट वाड्रा को दूसरी बार भेजा समन

ईडी के मुताबिक रॉबर्ट वाड्रा की कंपनी ने फरवरी 2008 में ओंकारेश्वर प्रॉपर्टीज नाम की कंपनी से गुड़गांव के सिकोहपुर इलाके में 3.5 एकड़ जमीन में 7.5 करोड रुपए में खरीदी थी कुछ समय बाद वाड्रा की कंपनी ने वहीं जमीन डीएलएफ नाम की बड़ी रियल एस्टेट कंपनी को 58 करोड रुपए में बेच दी। ईडी को शख है कि यह मामला मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ा है। इसीलिए एजेंसी इस जमीन सौदे से हुए इतने ज्यादा मुनाफे के पीछे के पैसे की जांच कर रही है।

ये लोग हमेशा मुझे दबाने की कोशिश करते हैं- रॉबर्ट वाड्रा

प्रवर्तन निदेशालय द्वारा भेजे गए समन को लेकर कहा कि,” ये लोग हमेशा मुझे दबाने की कोशिश करते हैं। जब भी मैं जनता की आवाज उठाता हूं यह लोग मुझे रोकने की कोशिश करते हैं। मुझे कुछ भी छुपाने की जरूरत नहीं है मैं हर सवाल का जवाब देता हूं और आगे भी देता रहूंगा।”

Read More-‘जंगल में मोर नाचा किसने देखा…’करुण नायर की धमाकेदार वापसी फिर भी सिद्धू के बयान पर मचा बवाल

Hot this week

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img