विदेशी ऐप्स से हारी बीजेपी? योगी सरकार के मंत्री ने सोशल मीडिया को बताया लोकसभा हार का जिम्मेदार!

उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री संजय निषाद ने लोकसभा में बीजेपी की हार का ठीकरा विदेशी सोशल मीडिया ऐप्स पर फोड़ा। जानिए उनका पूरा बयान।

414
Lok Sabha Elections 2024

भारतीय राजनीति में चुनाव परिणामों को लेकर तमाम विश्लेषण हो रहे हैं, लेकिन इस बार उत्तर प्रदेश के मंत्री संजय निषाद का बयान चर्चा में है। उन्होंने एक अलग ही एंगल से बीजेपी की सीटों में गिरावट का कारण बताया है। उनका दावा है कि अमेरिका और चीन समर्थित विदेशी सोशल मीडिया ऐप्स ने लोकसभा चुनाव को प्रभावित किया और बीजेपी को इसका नुकसान हुआ।

संजय निषाद ने नेपाल, बांग्लादेश, पाकिस्तान और श्रीलंका का जिक्र करते हुए कहा कि ये सभी पहले भारत का हिस्सा थे, लेकिन विदेशी शक्तियों ने इन्हें अलग किया और अब इन देशों में अराजकता फैलाई जा रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि यही विदेशी शक्तियां अब सोशल मीडिया के जरिए भारत के राजनीतिक माहौल को भी अस्थिर कर रही हैं।

सोशल मीडिया के ज़रिए जनता को गुमराह करने का आरोप

मंत्री ने कहा कि विदेशी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर फर्जी खबरें, भ्रामक वीडियो और मैनीपुलेटिव कंटेंट के ज़रिए आम जनता को गुमराह किया गया। उनका कहना है कि चुनाव के दौरान इन प्लेटफॉर्म्स ने बीजेपी के खिलाफ माहौल बनाया जिससे सीटों की संख्या में गिरावट आई।

‘भारत को फिर से जोड़ना होगा’ – निषाद पार्टी का संदेश

संजय निषाद ने अपने बयान में स्पष्ट किया कि समय आ गया है जब भारत को डिजिटल और राजनीतिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में काम करना होगा। उन्होंने सोशल मीडिया की निगरानी और स्वदेशी ऐप्स को प्रमोट करने की मांग की।

Read more-धनश्री वर्मा का बड़ा बयान, कहा- ‘मैं भी गलत बोल सकती थी, लेकिन वो मेरे पति थे’