Thursday, November 20, 2025

‘मेरा ही भाई है, मुझसे दूर कहां जाएगा…’, Pok को लेकर बोले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

Rajnath Singh News: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बार फिर से पाकिस्तान को आड़े हाथ लिया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश काफी आगे बढ़ गया है हमारा डिफेंस स्ट्रक्चर पहले से ज्यादा मजबूत हो गया है। इतना ही नहीं उन्होंने पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा कि आतंकवाद का कारोबार करने वालों को भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पीओके की तुलना महाराणा प्रताप से कर दी।

पीओके को लेकर क्या बोले राजनाथ सिंह

राजनाथ सिंह ने कहा, ”पीओके हमारे लिए वैसा ही है जैसे महाराणा प्रताप के लिए उनके छोटे भाई शक्ति सिंह थे। उन्होंने शक्ति सिंह के लिए कहा था कि वो भले ही अभी अलग हो गया है, पर हमारा ही भाई है। कहीं भी जाएगा लौटकर हमारे पास ही आएगा। वैसे ही पीओके हमसे कुछ समय के लिए बिछड़ गया है पर लौटकर वो अपने भाई के पास ही आएगा। पीओके में रहने वाले हमारे इन भाइयों की स्थिति कुछ ऐसे ही है, जैसे वीर योद्धा महाराणा प्रताप के छोटे भाई शक्ति सिंह की थी।”

शिखर सम्मेलन-2025 में पहुंचे रक्षा मंत्री

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) के वार्षिक व्यापार शिखर सम्मेलन-2025 में शिरकत की। इस दौरान राजथान सिंह ने पाकिस्तान को दो टूक कहा कि, पीओके एक दिन हमारा होकर रहेगा और पाकिस्तान को आतंकवाद की कीमत चुकानी होगी। रक्षा मंत्री ने कहा कि पाकिस्तान के कब्जे वाला जम्मू-कश्मीर एक दिन हमारा होकर ही रहेगा।

Read More-खान सर ने चोरी छुपे कर ली है शादी, छात्र के सामने खुद किया खुलासा

Hot this week

आंध्र प्रदेश में नक्सलियों का सफाया: हिडमा के बाद सात और ढेर, सुरक्षा बलों की बड़ी कार्रवाई

आंध्र प्रदेश के अल्लूरी सीतारामाराजू जिले के मारेडुमिल्ली क्षेत्र...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img