Tuesday, January 13, 2026

कंगना रनौत के बयान पर कांग्रेस का कड़ा हमला, प्रवक्ता बोले– “उनकी भाषा और सोच दोनों जहरीली”

बीजेपी सांसद और अभिनेत्री कंगना रनौत के हालिया बयान एक बार फिर राजनीतिक बहस का कारण बन गए हैं। कांग्रेस प्रवक्ता सुरेंद्र राजपूत ने कंगना पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि उनके लगभग हर बयान में नफरत और तीखापन झलकता है। राजपूत के अनुसार, कंगना देश की राजनीति को समझे बिना ही लगातार विवादित बातें कहती रहती हैं, जिससे समाज में गलत संदेश जाता है। कांग्रेस ने इसे समाज को बांटने वाली राजनीति का हिस्सा बताया।

किसानों पर की गई टिप्पणी को लेकर नाराज़गी

कांग्रेस प्रवक्ता ने खासतौर पर कंगना के उन बयानों का विरोध किया जिनमें उन्होंने पंजाब के किसानों और महिलाओं को लेकर अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया था। राजपूत ने कहा कि पंजाब के किसान देश का गौरव हैं और उनका सम्मान सबसे ऊपर है। उन्होंने कंगना पर आरोप लगाया कि वह प्रदर्शन कर रहे किसानों को आतंकवादी कहकर उनका मनोबल तोड़ने की कोशिश करती हैं, जो बेहद शर्मनाक है। कांग्रेस का कहना है कि जनता ऐसे बयानों को कभी स्वीकार नहीं करेगी।

आपदा के समय गैर–जिम्मेदाराना रवैये का आरोप

सुरेंद्र राजपूत ने आगे कहा कि कंगना राजनीति की तमीज़ और जिम्मेदारी को समझने में नाकाम रही हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि अपने क्षेत्र में प्राकृतिक आपदा आने के बावजूद कंगना वहां पहुंचने के बजाय फिल्म की शूटिंग में व्यस्त रहीं। राजपूत के अनुसार, जनता ने अपने प्रतिनिधि के रूप में जिस व्यक्ति को चुना है, उससे उम्मीद की जाती है कि वह कठिन समय में लोगों के साथ खड़ा हो, लेकिन कंगना इस जिम्मेदारी को निभाने में असफल रही हैं।

बीजेपी पर भी साधा निशाना

कांग्रेस प्रवक्ता ने हमला केवल कंगना तक सीमित नहीं रखा, बल्कि भारतीय जनता पार्टी को भी कटघरे में खड़ा किया। उनका कहना था कि बीजेपी ऐसे लोगों को ही सांसद बनाती है जो सार्वजनिक मंचों पर असंवेदनशील भाषा का इस्तेमाल करते हैं। राजपूत ने कहा कि जब राजनेता ही अनुचित टिप्पणियां करेंगे, तो इसका असर समाज पर भी पड़ेगा। उन्होंने बीजेपी से मांग की कि वह कंगना के बयानों पर स्पष्ट रुख अपनाए और इस तरह की भाषा पर रोक लगाए।

Read more-व्हाइट हाउस के पास नेशनल गार्ड जवानों पर फायरिंग: ट्रंप ने कहा ‘ये आतंकी हमला…’

 

Hot this week

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img