दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने जारी की पहली लिस्ट, केजरीवाल के खिलाफ चुनाव लड़ेगा ये प्रत्याशी

आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार अवध ओझा से होगा। सीलमपुर सीट पर कांग्रेस ने अब्दुल रहमान को अपना प्रत्याशी बनाया है। मुस्तफाबाद से कांग्रेस ने अली मेहदी को उतारा है।

12
Kejriwal

Delhi Congress Candidate List: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है। कांग्रेस ने इस लिस्ट में 21 प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी है। कांग्रेस ने पहली लिस्ट में पटपड़गंज से अनिल चौधरी को टिकट दिया है। इस सीट पर उनका मुकाबला आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार अवध ओझा से होगा। सीलमपुर सीट पर कांग्रेस ने अब्दुल रहमान को अपना प्रत्याशी बनाया है। मुस्तफाबाद से कांग्रेस ने अली मेहदी को उतारा है।

केजरीवाल से होगा इस प्रत्याशी का मुकाबला

कांग्रेस ने नई दिल्ली से आप संयोजक अरविंद केजरीवाल के सामने वरिष्ठ नेता संदीप दीक्षित को चुनावी मैदान में उतारा है। जबकि दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव को बादली से टिकट दिया गया है। वहीं कांग्रेस ने पहली सूची में नरेला से अरुणा कुमारी को उतारा है यहां पर उनका सामना दिनेश भारद्वाज से होगा। वही छतरपुर से पार्टी ने राजविंदर सितंबर को प्रत्याशी बनाया है इस सीट से ब्रह्म सिंह तंवर को आम आदमी पार्टी ने उम्मीदवार घोषित किया है।दिल्ली में कांग्रेस के 21 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी, अरविंद केजरीवाल की सीट पर संदीप दीक्षित को टिकट

चांदनी चौक से उतारे गए मुदित अग्रवाल

कांग्रेस ने चांदनी चौक से मुदित अग्रवाल को प्रत्याशी घोषित किया है। वहीं सदर बाजार से अनिल भारद्वाज को, सुल्तानपुर माजरा से जय किशन को, द्वारका से आदर्श शास्त्री, ग्रेटर कैलाश से गर्वित सिंघवी, वजीरपुर से रागिनी नायक, आदर्श नगर से शिवांक सिंघल को उम्मीदवार घोषित किया है।

Read More-विधानसभा चुनाव से पहले केजरीवाल ने दिल्ली की महिलाओं को दिया बड़ा तोहफा, हर महीने मिलेंगे एक हजार रुपए