महाकुंभ में कैबिनेट की बैठक के बाद सीएम योगी ने किया बड़ा ऐलान,प्रयागराज समेत इन शहरों को मिली बड़ी सौगात

बैठक खत्म होने के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बहुत बड़ा ऐलान कर दिया है। सीएम योगी ने वाराणसी, प्रयागराज और आगरा को बड़ी सौगात दी है।

13
MahaKumbh Yogi Cabinet Meeting

MahaKumbh Yogi Cabinet Meeting: उत्तर प्रदेश सरकार आज बुधवार यानी 22 जनवरी को महाकुंभ में अहम बैठक की है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आयोजित में केशव प्रसाद मौर्य बृजेश पाठक सुरेश खन्ना समेत 54 मंत्री मौजूद रहे। कैबिनेट की बैठक के बाद संगम पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और मंत्रिमंडल के साथ पूजा अर्चना करेंगे और संगम में पवित्र डुबकी लगाएंगे। वहीं बैठक खत्म होने के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बहुत बड़ा ऐलान कर दिया है। सीएम योगी ने वाराणसी, प्रयागराज और आगरा को बड़ी सौगात दी है।

सीएम योगी ने किया बड़ा ऐलान

प्रयागराज महाकुंभ में चल रही यूपी कैबिनेट की बैठक खत्म हो गई है जिसमें कई अहम फैसले लिए गए हैं। सीएम योगी ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि यूपी में निवेश के नए प्रस्ताव आए हैं। प्रयागराज और वाराणसी समेत 7 जिलों को नया प्राधिकरण बनाया गया है। इसके साथ ही प्रदेश में तीन नए मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे और प्रदेश में नई एयरोस्पेस डिफेंस पॉलिसी बनाई जाएगी। लखनऊ में स्टेट कैपिटल रीजन लखनऊ और उसके आसपास के जनपदों को मिलाकर के विकास का ऐसे ही प्रयागराज और चित्रकूट को मिलाकर के एक डेवलपमेंट रीजन बनाएंगे।

पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से जुड़ेगा गंगा एक्सप्रेसवे

सीएम योगी आदित्यनाथ ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि,’गंगा एक्सप्रेसवे प्रयागराज से मिर्जापुर और मिर्जापुर से भदोही होते हुए संत रविदास नगर होते हुए यह काशी चंदौली वाराणसी और गाजीपुर से पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से जुड़ेगा। इसके अलावा वाराणसी और चंदौली से यही एक्सप्रेसवे सोनभद्र को जोड़ते हुए नेशनल हाईवे के साथ जुड़ेगा। यह इंफ्रास्ट्रक्चर की दृष्टि से बड़ा काम है।’

Read More-हमले के बाद नई मुसीबत में फंसे सैफ अली खान, सरकार कब्जा कर सकती है एक्टर की 15 हजार करोड़ की संपत्ति