Wednesday, December 3, 2025

CM एकनाथ शिंदे ने दिया इस्तीफा, अब कौन होगा महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री?

Maharashtra News: हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव एनडीए को शानदार सफलता मिली है। भारतीय जनता पार्टी राज्य विधानसभा में सबसे बड़ी दल बनकर उभरी है। बीजेपी को 132 सीटों पर जीत मिली है। वही आज महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से मुलाकात कर अपना इस्तीफा सौंप दिया है। इस दौरान डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार भी मौजूद थे। विधानसभा का कार्यकाल आज यानी 26 नवंबर तक था।

एकनाथ शिंदे ने दिया इस्तीफा

सीएम एकनाथ शिंदे ने इस्तीफा देने से पहले लिखा कि,”मेरे प्रति प्यार के कारण कुछ लोगों ने सभी से एक साथ मिलकर मुंबई आने की अपील की है। मैं आपके प्यार के लिए दिल से आभारी हूं। लेकिन मैं अपील करता हूं कि कोई भी इस तरह से मेरे समर्थन में एक साथ न आए। एक बार फिर मेरा विनम्र अनुरोध है कि शिवसेना कार्य करता वर्षा बंगले या कहीं और इकट्ठा ना हो।” इसके बाद उन्होंने इस्तीफा देने का ऐलान कर दिया। वही सूत्रों के मुताबिक नई सरकार एजेंडा तय करने के लिए तीनों दलों की एक कमेटी बनाई जा सकती है। जिसके मुखिया एकनाथ शिंदे हो सकते हैं। हालांकि शिवसेना प्रवक्ता कृष्ण हेगडे ने इससे इनकार किया है।

कौन होगा महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री?

कहा जा रहा है कि महाराष्ट्र के नए सीएम देवेंद्र फडणवीस हो सकते हैं। देवेंद्र फडणवीस के सीएम बनने पर नई सरकार में पहले की तरह दो डिप्टी सीएम होंगे। केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा कि महाराष्ट्र का विवाद जल्द खत्म होगा भाजपा हाईकमान ने तय कर लिया है कि देवेंद्र फडणवीस को सीएम बनाया जाएगा।

Read More-संभल हिंसा में पुलिस का बड़ा एक्शन, सपा सांसद और विधायक के बेटे पर हुआ केस, 800 लोगों पर दर्ज हुआ मुकदमा

Hot this week

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img