Saturday, December 27, 2025

मैनपुरी में दिखा बुलडोजर बाबा का जलवा, CM योगी के रोड शो पहले लगी बुलडोजर की लाइन

Mainpuri News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम योगी आदित्यनाथ गुरुवार को मुलायम सिंह यादव के गढ़ में रोड शो करने पहुंचे। जहां पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने भाजपा प्रत्याशी जसवीर सिंह के समर्थन में रोड शो किया और उन्होंने भाजपा प्रत्याशी को जिताने की जनता से अपील भी की। सीएम योगी आदित्यनाथ के रोड शो से पहले कई बुलडोजरों की लाइन लगी हुई नजर आई। मैनपुरी में लोग उस वक्त हैरत में पड़ गए जब एक साथ करीब 50 बुलडोजर की रैली निकाली।

CM के रोड शो से पहले दिखी बुलडोजर की रैली

मैनपुरी मुलायम सिंह यादव के परिवार का गढ़ माना जाता है। मैनपुरी में तीसरे चरण में 7 मई को वोटिंग होनी है। जिसको लेकर लगातार सभी पार्टियों चुनाव प्रचार में लगी हुई हैं। कल गुरुवार को सीएम योगी आदित्यनाथ भाजपा प्रत्याशी जसवीर सिंह के समर्थन में मैनपुरी में रोड शो करने पहुंचे। बुलडोजर बाबा के नाम से जाने जाने वाले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के रोड शो से पहले मैनपुरी में बुलडोजर की लाइन लगी थी। तकरीबन 50 की संख्या में बुलडोजर की एक साथ रैली निकाली गई। सीएम योगी के कार्यक्रम के मद्देनजर शहर के कई चौराहो पर बुलडोजर खड़े नजर आए। मुख्यमंत्री योगी के मैनपुर पहुंचने पर बुलडोजर पर खड़े युवाओं ने पुष्प वर्षा की और बुलडोजर बाबा जिंदाबाद के नारे लगाए। सीएम योगी ने यहां भाजपा प्रत्याशी जसवीर सिंह को जिताने की अपील जनता से की।

सपा से चुनावी मैदान में है डिंपल यादव

मैनपुरी लोकसभा सीट से जहां बीजेपी ने जसवीर सिंह को चुनावी मैदान ने उतारा तो वहीं समाजवादी पार्टी की तरफ से वर्तमान सांसद और अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव चुनावी मैदान में हैं। डिंपल यादव कन्नौज सीट से दो बार चुनाव जीत चुकी हैं। हालांकि इस बार जीत किसकी होगी यह तो वोट खुलने के बाद ही पता चलेगा।

Read More-Rahul Gandhi के अमेठी से चुनाव न लड़ने के फैसले पर BJP ने बोला हमला, कहा-‘कांग्रेस की नैतिक पराजय’

Hot this week

इस्लाम में शराब हराम, लेकिन डॉलर के लिए जायज? पाकिस्तान ने 50 साल बाद उठाया ये बड़ा कदम

पाकिस्तान की 160 साल पुरानी मुर्री ब्रेवरी अब अंतरराष्ट्रीय...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img