दिल्ली की नई सीएम बनी आतिशी, अरविंद केजरीवाल ने विधायकों के सामने रखा प्रस्ताव

अरविंद केजरीवाल के इस प्रस्ताव पर विधायकों ने सहमति जताई है।आतिशी वर्तमान सरकार में भी सबसे ज्यादा मंत्रालय संभाल रही थीं, ऐसे में अनुभव के लिहाज से उनका पलड़ा भारी माना जा रहा था।

79
Atishi

Delhi New CM: अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के इस्तीफा के ऐलान के बाद लगातार यह सस्पेंस बना हुआ था कि दिल्ली का नया मुख्यमंत्री कौन होगा। आज इसको लेकर अरविंद केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी विधायक दल की बैठक की जिसमें उन्होंने आतिशी का नाम रखा है। अरविंद केजरीवाल के इस प्रस्ताव पर विधायकों ने सहमति जताई है।आतिशी वर्तमान सरकार में भी सबसे ज्यादा मंत्रालय संभाल रही थीं, ऐसे में अनुभव के लिहाज से उनका पलड़ा भारी माना जा रहा था।

केजरीवाल ने किया था इस्तीफा देने का ऐलान

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार 15 अक्टूबर को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने का ऐलान कर दिया था। उन्होंने दो दिन का समय मांगा था आज शाम को वह अपना इस्तीफा सौंप देंगे। अरविंद केजरीवाल शाम को राज्यपाल विनय सक्सेना से मुलाकात करेंगे उसके बाद वह अपना इस्तीफा सौंप देंगे। अरविंद केजरीवाल के इस्तीफा के ऐलान के बाद दिल्ली की राजनीति में हड़कंप मच गया था। कहा जा रहा था कि दिल्ली का नया कम अब कौन होगा। बीजेपी ने दावा किया था कि अरविंद केजरीवाल अपनी पत्नी को मुख्यमंत्री बनाएंगे। विधायक दल की बैठक में अरविंद केजरीवाल ने आतिशी के नाम का प्रस्ताव रखा।

13 सितंबर को तिहाड़ जेल से बाहर आए थे केजरीवाल

सुप्रीम कोर्ट ने 13 सितंबर को अरविंद केजरीवाल को जमानत दी थी। वह 13 सितंबर को तिहाड़ जेल से बाहर आए हैं। आपको बता दे दिल्ली आबकारी नीति मामले में 21 मार्च को ईडी ने गिरफ्तार किया था। जेल से बाहर आने के बाद अरविंद केजरीवाल ने इस्तीफा देने का ऐलान कर दिया।

Read More-‘पाकिस्तान का इलाज शुरू हो चुका है…’ पाक को लेकर सीएम योगी का बड़ा बयान