ED के सामने पेश नहीं हुए अरविंद केजरीवाल, क्या दिल्ली CM के खिलाफ कड़ा एक्शन ले सकती है ED

प्रवर्तन निदेशालय फिर से अरविंद केजरीवाल को समन भेज सकती है। किसी भी शख्स को ईडी तीन बार सामान भेज सकती है और वह उसे तीन बार नजरअंदाज कर सकता है।

425
Kejriwal

Arvind Kejriwal: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आज बुधवार 2 नवंबर को ईडी के सामने पेश होना था। लेकिन उन्होंने ईडी को पत्र भेज कर समन वापस लेने को कहा है उनका कहना है कि समन गैर कानूनी और राजनीतिक से प्रेरित है। इसी साल अप्रैल में सीबीआई ने उनसे इस मामले में पूछताछ की थी। हालांकि आपको बता दें सीएम अरविंद केजरीवाल को आज ईडी के सामने पेश होना था लेकिन उन्होंने पेश होने से साफ मना कर दिया।

क्या एक्शन लेगी ईडी

प्रवर्तन निदेशालय फिर से अरविंद केजरीवाल को समन भेज सकती है। किसी भी शख्स को ईडी तीन बार सामान भेज सकती है और वह उसे तीन बार नजरअंदाज कर सकता है। समन भेजने के बाद जांच एजेंसी गैर जमानती वारंटी मांग कर सकती है। जिस पर तय समय और तारीख पर पेश होना जरूरी होता है अगर कोई गैर जमानती वारंटी की बात नहीं मानता है तो उसे गिरफ्तार किया जा सकता है।

मध्य प्रदेश में रोड शो करेंगे सीएम

सीएम अरविंद केजरीवाल आज मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए गए हैं। जहां पर वह सिंगरौली में एक रोड शो करने वाले हैं इस दौरान उनके साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी मौजूद रहेंगे मध्य प्रदेश के बाद छत्तीसगढ़ का भी दौरा सीएम अरविंद केजरीवाल करेंगे।

Read More-शर्मसार हुई मानवता! एक्सीडेंट के बाद सड़क पर तड़पता रहा पीयूष, लोग बनाते रहे वीडियो