‘हम इस बच्ची की…’ बुलडोजर एक्शन के दौरान किताबें लेकर भागने वाली की अखिलेश यादव ने उठाई बड़ी जिम्मेदारी

वीडियो में दिख रही बच्ची की पहचान अंबेडकर नगर निवासी अनन्या यादव के तौर पर हुई है। वही अब इस बच्ची को लेकर समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने बड़ा ऐलान कर दिया है।

29
UP News

UP News: उत्तर प्रदेश स्थित अंबेडकर नगर से एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें एक बच्ची अपने घर से किताबें लेकर बाहर निकलती हुई नजर आ रही थी। वीडियो में दिख रही बच्ची की पहचान अंबेडकर नगर निवासी अनन्या यादव के तौर पर हुई है। वही अब इस बच्ची को लेकर समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने बड़ा ऐलान कर दिया है।

अखिलेश यादव ने बच्ची की उठाई जिम्मेदारी

उत्तर प्रदेश स्थित अंबेडकर नगर में घर पर बुलडोजर एक्शन का वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें देखा जा सकता था कि एक बच्ची अपनी किताबें लेकर घर से बाहर निकल रही थी वीडियो देखने के बाद अखिलेश यादव ने इस बच्ची को लेकर बड़ा ऐलान किया है। अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा,’जो बच्चों का भविष्य उजरते हैं दरअसल वो बेघर होते हैं। हम इस बच्ची की पढ़ाई का संकल्प उठाते हैं। पढ़ाई का मोल पढ़ने वाले ही जानते हैं। बुलडोजर विध्वंसक शक्ति का प्रतीक है, ज्ञान ,बोध या विवेक का नहीं। बुलडोजर अहंकार के ईंधन से दंभ के पहियों पर सवार होकर चलता हैं, इसमें इंसाफ की लगाम नहीं होती है।’

आईएएस बनना चाहती है बच्ची

वही वीडियो में दिख रही बच्ची अनन्या यादव ने कहा,’हमारी मम्मी हमको रोक रही थी कि मत जाओ लेकिन हम गए हमको लगा किताब जल जाएगी हम पढ़ लिख कर आईएएस बनना चाहते हैं हम चाहते कि हमारे पापा दिल्ली जाएं और वह पैसा कमाकर घर बनवाए।’वही बच्ची के पिता अभिषेक यादव ने कहा हमारी बेटी पढ़ना चाहती है हम उसको पढ़ाएंगे हमारी सरकार से अपील है कि उसकी पढ़ाई में मदद करें।

Read More-‘इरादे खंजर के तो नेक नहीं हो सकते…’, लोकसभा में वफ्फ बिल पास होने पर फूटा अबू आजमी का गुस्सा