Team India के पेस अटैक का दीवाना हुआ दुनिया का सबसे तेज गेंदबाज, तारीफ में कड़े कसीदे

दुनिया के सबसे तेज गेंदबाज ने भारतीय क्रिकेट टीम के फास्ट बोलिंग की सराहना की है। इस महान गेंदबाज ने टीम इंडिया के गेंदबाजों की तारीफ करते हुए कई बड़ी बातें कही है।

411
Shoaib Akhtar

Indian Fast Bowling: भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज अपने घातक गेंदबाजी से विश्व के बड़े से बड़े बल्लेबाजों को ढेर कर रहे हैं। भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाजी का तोड़ इस समय विश्व के किसी भी बल्लेबाज के पास नहीं है। भारतीय टीम के तेज गेंदबाज विश्व कप 2023 में विपक्षी बल्लेबाजों पर कहर बरपा रहे हैं। आपको बता दे कि दुनिया के सबसे तेज गेंदबाज ने भारतीय क्रिकेट टीम के फास्ट बोलिंग की सराहना की है। इस महान गेंदबाज ने टीम इंडिया के गेंदबाजों की तारीफ करते हुए कई बड़ी बातें कही है।

टीम इंडिया के फास्ट बॉलिंग अटैक के दीवाने हुए शोएब अख्तर

शोएब अख्तर को आज के समय में विश्व क्रिकेट का सबसे तेज गेंदबाज माना जाता है क्योंकि शोएब अख्तर के नाम सबसे तेज गेंद फेंकने का विश्व रिकॉर्ड दर्ज है। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व महान खिलाड़ी शोएब अख्तर ने भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाजी क्रम की सराहना करते हुए एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो को शेयर करते हुए शोएब अख्तर ने लिखा है कि “टीम इंडिया अब निर्दयी हो चुकी है। यहां से उसे नहीं रोका जा सकता। मैं चाहता हूं कि अब भारतीय क्रिकेट फैंस को अपने तेज गेंदबाजों को सेलेब्रेट करना चाहिए।

आज वानखेड़े में इंडियन पेसर्स की हर गेंद पर शोर हो रहा था और हर हिंदुस्तानी बहुत खुश था। मैं भी खुश था खासकर शमी के लिए क्योंकि उनका रिदम वापस आ चुका है। वह महज तीन मैचों में 14 विकेट ले चुके हैं। सिराज खुलकर भाग रहे हैं। फिर बुमराह तो बहुत ज्यादा घातक हैं।”

55 पर ढेर हुई श्रीलंकाई टीम

आपको बता दे कि श्रीलंका के खिलाफ भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाजों ने बहुत ही खतरनाक प्रदर्शन किया है। क्योंकि श्रीलंका के खिलाफ भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने 5 विकेट लिए तो वही मोहम्मद सिराज ने भी तीन विकेट चटकाए हैं इसके अलावा जसप्रीत बुमराह के नाम भी एक विकेट गया है। जिस कारण भारतीय टीम के तेज गेंदबाजों ने कुल मिलाकर श्रीलंका के खिलाफ 9 विकेट लिए हैं।

Read More-डेंगू की चपेट में आने के बाद कम हो गया Shubman Gill का 4 किलो वजन, ओपनर ने किया बड़ा खुलासा