क्रिकेट प्रेमियों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2026 की नीलामी अब भारत में नहीं होगी, बल्कि अबू धाबी में आयोजित की जाएगी। बीसीसीआई (BCCI) ने इस बार इसे विदेशी धरती पर कराने का निर्णय लिया है, जिससे प्रशंसकों के बीच उत्सुकता और चर्चा दोनों बढ़ गई हैं। बताया जा रहा है कि यह नीलामी दिसंबर 2025 के मध्य में हो सकती है।
विदेशी धरती पर IPL नीलामी का बड़ा फैसला
सूत्रों के अनुसार, बोर्ड ऑफ कंट्रोल फॉर क्रिकेट इन इंडिया (BCCI) इस बार IPL को और अधिक ग्लोबल ब्रांड के रूप में प्रमोट करना चाहता है। अबू धाबी को वेन्यू चुनने के पीछे दो बड़े कारण बताए जा रहे हैं—
पहला, विदेशी निवेशकों की बढ़ती दिलचस्पी, और दूसरा, मध्य पूर्व में क्रिकेट का बढ़ता बाजार।
IPL के चेयरमैन अरुण धूमल ने इशारा किया था कि “इस बार नीलामी में कुछ ऐसा होगा जो पहले कभी नहीं हुआ।”
बताया जा रहा है कि 15 से 20 दिसंबर 2025 के बीच यह नीलामी आयोजित की जा सकती है। फाइनल तारीख की घोषणा बीसीसीआई जल्द कर सकती है। यह दो दिन की मेगा ऑक्शन होगी, जिसमें 10 फ्रेंचाइज़ियों के पास खिलाड़ियों को खरीदने के लिए लगभग 1000 करोड़ रुपये तक का पर्स होने की उम्मीद है।
कौन से खिलाड़ी होंगे सबसे चर्चित?
ऑस्ट्रेलिया के ट्रैविस हेड, इंग्लैंड के फिल साल्ट, भारत के ऋतुराज गायकवाड़ और जसप्रीत बुमराह जैसे नामों पर नजरें टिकी हैं। इसके अलावा अफ्रीकी ऑलराउंडर मार्को जानसेन और श्रीलंका के मथीसा पथिराना की भी भारी मांग हो सकती है। कई भारतीय युवा खिलाड़ियों ने घरेलू टूर्नामेंट्स में शानदार प्रदर्शन किया है, जो इस बार करोड़ों में बिक सकते हैं।
बीसीसीआई के सूत्र बताते हैं कि 2025 के अंत में भारत में कई बड़े आयोजन होने हैं, जिनमें अंतरराष्ट्रीय टेस्ट सीरीज और राजनीतिक कार्यक्रम शामिल हैं। लॉजिस्टिक और सिक्योरिटी कारणों से अबू धाबी को बेहतर विकल्प माना गया।
इसके अलावा, यूएई पहले भी 2020 में IPL के आयोजन की मेजबानी कर चुका है और वहां की सुविधाएं विश्वस्तरीय हैं।
हालांकि भारतीय फैंस को यह खल सकता है कि नीलामी अपने देश में नहीं होगी, लेकिन वहीं विदेशों में रहने वाले भारतीय और क्रिकेट प्रेमी इसे लेकर उत्साहित हैं।
सोशल मीडिया पर #IPL2026Auction और #AbuDhabiIPL जैसे हैशटैग पहले से ही ट्रेंड करने लगे हैं।
BCCI का उद्देश्य – IPL को बनाना “ग्लोबल स्पेक्टेकल”
BCCI का मकसद केवल नीलामी को विदेश में शिफ्ट करना नहीं है, बल्कि IPL को एक वैश्विक ब्रांड के रूप में स्थापित करना है। इससे न केवल नए स्पॉन्सर और दर्शक जुड़ेंगे बल्कि खिलाड़ियों को भी अंतरराष्ट्रीय पहचान मिलेगी।
Read more-धर्मेंद्र का अंतिम सीन: 89 की उम्र में ‘ही-मैन’ ने कहा अलविदा, सदमे में बॉलीवुड और देशभर के फैंस






