Wednesday, November 26, 2025

दुल्हन बनने जा रही क्रिकेट टीम की स्टार स्मृति मंधाना, शेयर किया वीडियो, कौन बनेगा दूल्हा?

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की उपकप्तान स्मृति मंधाना ने अपनी जिंदगी का सबसे बड़ा फैसला बेहद अनोखे अंदाज़ में दुनिया को बताया है। बॉलीवुड संगीतकार पलाश मुच्छल संग उनकी सगाई का खुलासा एक ऐसे स्टाइल में हुआ, जिसे देखकर फैन्स भी हैरान रह गए। सोशल मीडिया पर जैसे ही जेमिमा रोड्रिग्स द्वारा शेयर किया गया मजेदार वीडियो सामने आया, इंटरनेट पर चर्चा रुकने का नाम नहीं ले रही। वीडियो में स्मृति ने जिस तरह ‘मुन्नाभाई’ की स्टाइल में अपनी सगाई की बात कन्फर्म की, उससे लग रहा है कि उन्होंने अपने फैन्स को एक बड़ा लेकिन प्यारा सरप्राइज़ देने का फैसला कर लिया है।

टीम इंडिया का जश्न

वीडियो में स्मृति मंधाना बेहद कूल और सिंपल लुक में नजर आती हैं, लेकिन उनकी मुस्कान और हाथ में चमकती एंगेजमेंट रिंग फैन्स का पूरा ध्यान खींच लेती है। क्लिप में टीम इंडिया की बाकी महिला खिलाड़ी भी मज़ाक, मस्ती और डांस करते दिखती हैं, जैसे वह अपनी साथी खिलाड़ी की खुशियों में खुलकर शामिल हो रही हों। रिंग फ्लॉन्ट करते समय स्मृति की खुशी साफ झलक रही थी, और यही वजह है कि कुछ ही घंटों में वीडियो पर हजारों लाइक्स और कमेंट्स की बाढ़ आ गई। यूजर्स ने इस जोड़ी को “क्रिकेट और म्यूज़िक का परफेक्ट मिलन” तक कह दिया है।

शादी की तारीख को लेकर बढ़ी उत्सुकता

सगाई की पुष्टि होने के बाद अब हर किसी के मन में एक ही सवाल है। शादी कब? अंदर की खबरों के अनुसार, स्मृति और पलाश की शादी इस महीने यानी 23 नवंबर को महाराष्ट्र के सांगली जिले में होने वाली है। यहां उनके परिवार, करीबी रिश्तेदार और कुछ चयनित खास मेहमान ही शामिल होंगे। बताया जा रहा है कि शादी पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ होगी, जिसके बाद गांव में एक खूबसूरत रिसेप्शन भी रखा जाएगा। इसके बाद मुंबई में एक और बड़ा सेलेब्रेशन हो सकता है, जिसमें बॉलीवुड, क्रिकेट और म्यूजिक इंडस्ट्री के कई बड़े नाम दिखाई दे सकते हैं। कुछ समय पहले इंदौर में एक इवेंट में पलाश ने मुस्कुराते हुए कहा भी था—“स्मृति जल्द ही इंदौर की बहू बनेंगी।”

दोनों की सादगी और केमिस्ट्री ने जीता दिल

सगाई का वीडियो सामने आने के बाद से सोशल मीडिया पर दोनों की जोड़ी की जमकर चर्चा हो रही है। फैन्स को न केवल स्मृति का मजाकिया अंदाज़ पसंद आया, बल्कि उनकी और पलाश की सादगी ने भी सभी का दिल जीत लिया। जहां एक तरफ पलाश अपने म्यूज़िकल टैलेंट के लिए जाने जाते हैं, वहीं स्मृति अपनी शांत स्वभाव और धुरंधर बल्लेबाजी से करोड़ों दिलों पर राज करती हैं। ऐसे में दोनों का साथ आना लोगों को किसी फिल्मी कहानी जैसा लग रहा है। सरप्राइज़, खुशी और रोमांस से भरा हुआ। अब सभी की नजरें आने वाली 23 नवंबर की तारीख पर टिक गई हैं, जो शायद इस साल की सबसे चर्चित सेलिब्रिटी वेडिंग साबित हो सकती है।

Read more-दिल्ली स्टेशन पर दिखी ‘5 सेकंड हेयरकट मशीन’ का सच क्या है? वायरल वीडियो की सच्चाई जानकर आप भी चौंक जाएंगे!

Hot this week

CM रेखा गुप्ता का बड़ा ऐलान: दिल्ली में एक साथ खुले 70 आयुष्मान आरोग्य मंदिर

दिल्ली के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है। मुख्यमंत्री...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img