14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने धोनी को लेकर दिखाया सम्मान, मैदान में छुए पैर, देखें वीडियो

मैच के बाद राजस्थान के युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने ऐसा कुछ किया है जिसने चेन्नई सुपर किंग्स के फैंस का दिल जीत लिया है।

175
Vaibhav Suryavanshi

Vaibhav Suryavanshi: आईपीएल 2025 में 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने सबसे ज्यादा सुर्खिया बटोरी हैं। 14 साल की उम्र में राजस्थान रॉयल्स के लिए आईपीएल डेब्यू करने वाले वैभव सूर्यवंशी ने अपनी बल्लेबाजी से सभी की होश उड़ा दिए हैं। बीते दिन राजस्थान में चेन्नई के खिलाफ आईपीएल 2025 में अपना आखिरी मुकाबला खेला है जिसमें वैभव सूर्यवंशी ने धमाकेदार पारी खेली। मैच के बाद राजस्थान के युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने ऐसा कुछ किया है जिसने चेन्नई सुपर किंग्स के फैंस का दिल जीत लिया है।

वैभव ने छुए धोनी के पैर

राजस्थान में चेन्नई के खिलाफ मुकाबले में 6 विकेट से जीत दर्ज की है मैच के बाद सभी खिलाड़ियों ने आपस में हाथ मिलाया इस दौरान जब 14 साल के युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी महेंद्र सिंह धोनी से हाथ मिलाने के लिए उनके पास पहुंचते हैं तब वैभव सूर्यवंशी महेंद्र सिंह धोनी को लेकर सम्मान दिखाते हैं और उनके पैर छूते हैं। इसके बाद वैभव सूर्यवंशी के इस अंदाज में लोगों का दिल जीत लिया है और वैभव सूर्यवंशी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

वैभव सूर्यवंशी ने जड़ा अर्धशतक

आईपीएल 2025 के टूर्नामेंट में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए 14 साल के युवा ओपनर बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने 33 गेंद में 57 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली है। इस पारी के दौरान वैभव सूर्यवंशी के बल्ले से चार छक्के और चार चौके निकले हैं। इससे पहले बाबा सूर्यवंशी ने आईपीएल 2025 में धमाकेदार शतक भी लगाया था।

Read More-गले में पीएम मोदी की फोटोज टांग कांस के रेड कार्पेट पर उतरी ये हसीन, तस्वीर देख हैरान हुए लोग