Friday, January 23, 2026

पटना में NEET छात्रा की मौत से मचा सियासी भूचाल: तेजस्वी बोले– ‘नाबालिग बच्चियों पर जुल्म ढा रही है सरकार’

पटना में गर्ल्स हॉस्टल में रहकर NEET की तैयारी कर रही एक छात्रा की रेप के बाद संदिग्ध हालात में हुई मौत ने पूरे बिहार को झकझोर कर रख दिया है। यह मामला सामने आते ही न सिर्फ छात्राओं और अभिभावकों में डर और गुस्सा फैल गया, बल्कि प्रदेश की राजनीति भी गरमा गई। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, छात्रा बिहार के जहानाबाद जिले की रहने वाली थी और पटना में रहकर मेडिकल प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रही थी। उसकी मौत की खबर सामने आने के बाद परिजन, स्थानीय लोग और छात्र संगठन न्याय की मांग को लेकर आवाज उठाने लगे। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और कुछ लोगों को हिरासत में लेने की बात कही गई है। वहीं, पोस्टमार्टम रिपोर्ट को लेकर भी सवाल उठने लगे हैं, जिसके चलते दूसरे पोस्टमार्टम की मांग की गई है। इस पूरे घटनाक्रम ने एक बार फिर बिहार में छात्राओं और महिलाओं की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं और सरकार की कानून-व्यवस्था पर बहस तेज हो गई है।

तेजस्वी यादव ने सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

इस घटना को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए लिखा कि भ्रष्ट तंत्र और मशीनी यंत्र से बनी डबल इंजन की एनडीए सरकार अब अत्याचारियों, भ्रष्टाचारियों, अपराधियों और बलात्कारियों का भरोसेमंद औजार बन चुकी है। तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया कि वोट खरीदी से बनी असंवेदनशील सरकार पूरे बिहार में नाबालिग बच्चियों, छात्राओं, बेटियों और महिलाओं पर जुल्म ढा रही है। उन्होंने कहा कि सत्ता के संरक्षण में अत्याचार हो रहे हैं और सरकार के कर्ता-धर्ता ऐसी वीभत्स घटनाओं पर चुप्पी साधकर खुद को महात्मा साबित करने का दिखावा कर रहे हैं। तेजस्वी ने मधेपुरा, खगड़िया और पटना की घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि ये सभी मामले यह दिखाते हैं कि राज्य में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं और पीड़ितों को न्याय नहीं मिल पा रहा। उनका कहना है कि यह सरकार अब निर्मम, क्रूर और अमानवीय हो चुकी है, जो केवल सत्ता बचाने में लगी है।

रोहिणी आचार्य की पीड़ा, ‘कब थमेगा बिहार में बलात्कार’

तेजस्वी यादव के बयान के बाद राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने भी इस मुद्दे पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि एक बार फिर बिहार शर्मसार हुआ है। रोहिणी आचार्य ने सवाल उठाया कि हॉस्टल में दरिंदगी की शिकार हुई बेटी को आखिर कब और कैसे वाजिब इंसाफ मिलेगा। उन्होंने कहा कि बिहार की मां, बहन, बेटियों और पूरे समाज की यही एक गुहार है कि ऐसे मामलों में दोषियों को सख्त सजा दी जाए, ताकि भविष्य में कोई और बेटी इस तरह की हैवानियत का शिकार न हो। उनके इस बयान ने मामले को और संवेदनशील बना दिया और महिला सुरक्षा को लेकर बहस और तेज हो गई। छात्र संगठनों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भी इस घटना पर चिंता जताई है और सरकार से मांग की है कि छात्राओं के लिए हॉस्टल और कोचिंग संस्थानों में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया जाए। यह मामला अब सिर्फ एक अपराध की घटना नहीं, बल्कि सिस्टम पर भरोसे की परीक्षा बनता जा रहा है।

JDU का पलटवार, जांच का भरोसा और सियासी तकरार

तेजस्वी यादव और राजद नेताओं के आरोपों पर जदयू की ओर से कड़ा पलटवार किया गया है। जदयू प्रवक्ता अभिषेक झा ने कहा कि NEET छात्रा की मौत दुखद और संवेदनशील मामला है और पार्टी पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है। उन्होंने बताया कि पुलिस इस मामले की गहन जांच कर रही है और कुछ गिरफ्तारियां भी हुई हैं। साथ ही, पोस्टमार्टम के लिए पटना एम्स से सेकेंड ओपिनियन मांगा गया है, ताकि सच्चाई सामने आ सके। अभिषेक झा ने कहा कि नीतीश कुमार के शासन में अपराध और अपराधियों के साथ ‘नो कंप्रोमाइज’ की नीति है और दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने तेजस्वी यादव पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उन्हें राजद शासनकाल में हुए शिल्पी गौतम हत्याकांड पर भी बोलना चाहिए और अपनी पार्टी की भूमिका पर जवाब देना चाहिए। इस बयान के बाद बिहार की राजनीति में आरोप-प्रत्यारोप का दौर और तेज हो गया है। एक तरफ विपक्ष सरकार को कठघरे में खड़ा कर रहा है, तो दूसरी तरफ सरकार जांच और कार्रवाई का भरोसा दिला रही है। ऐसे में सबकी निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि इस मामले में जांच कितनी निष्पक्ष होती है और पीड़ित परिवार को कब न्याय मिलता है।

 

Read More-सस्ते iPhone का सपना बना ठगी का जाल! गुरुग्राम में अंतरराष्ट्रीय गिरोह का पर्दाफाश, लोगों को ऐसे फंसाते थे आरोपी

Hot this week

ODI अलविदा कहेंगे रविंद्र जडेजा? रिटायरमेंट को लेकर खुद दिया बड़ा ये संकेत

टीम इंडिया के अनुभवी ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा लंबे समय...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img