‘ये गोली के घाव पर मरहम पट्टी लगा दी…’बजट 2025 से नाखुश राहुल गांधी, दे डाली तीखी प्रतिक्रिया

इसके अलावा भी बुजुर्ग और युवाओं के लिए भी कई ऐलान किए गए। वही बजट 2025 को लेकर विपक्ष नेता राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर हमला बोला है।

25
Budget 2025

Budget 2025: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज लोकसभा में बजट पेश किया बजट में मिडिल क्लास का ध्यान रखते हुए 12 लाख तक की सालाना आय पर इनकम टैक्स में छूट दे दी गई। इसके अलावा भी बुजुर्ग और युवाओं के लिए भी कई ऐलान किए गए। वही बजट 2025 को लेकर विपक्ष नेता राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर हमला बोला है।

बजट 2025 से खुश नहीं है राहुल गांधी

बजट 2025 को सरकार अब तक का सबसे बेहतर बजट बता रही है तो वहीं विपक्ष के नेता राहुल गांधी नाखुश है और उन्होंने तीखी प्रतिक्रिया दे डाली है। राहुल गांधी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “गोली के घाव पर मरहम पट्टी! वैश्विक अनिश्चितता के बीच, हमारे आर्थिक संकट को हल करने के लिए प्रतिमान बदलाव की आवश्यकता थी, लेकिन यह सरकार विचारों के मामले में दिवालिया हो चुकी है।” वहीं कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भी सरकार पर तंज कसा है। उन्होंने लिखा, “एक मुहावरा इस बजट पर बिलकुल सटीक बैठता है – नौ सौ चूहे खाकर बिल्ली हज को चली! पिछले 10 वर्षों में मोदी सरकार ने मिडिल क्लास से 54.18 लाख करोड़ का इनकम टैक्स वसूला है और अब वह 12 लाख तक की छूट दे रहे हैं…”

बजट 2025 पर क्या बोली मायावती

बजट 2025 पर मायावती की भी प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने लिखा, “देश में महंगाई, गरीबी, बेरोजगारी की जबरदस्त मार के साथ ही सड़क, पानी, शिक्षा, सुख-शान्ति आदि की जरूरी बुनियादी सुविधाओं के अभाव के कारण लगभग 140 करोड़ की भारी जनसंख्या वाले भारत में लोगों का जीवन काफी त्रस्त है, जिसका केन्द्रीय बजट के माध्यम से भी निवारण होना जरूरी था। किन्तु वर्तमान भाजपा सरकार का भी बजट, कांग्रेस की ही तरह, राजनीतिक स्वार्थ का अधिक व जन एवं देशहित का कम लगता है। अगर ऐसा नहीं है तो इस सरकार में भी लोगों का जीवन लगातार तंग, बदहाल व दुखी क्यों है? विकसित भारत का सपना बहुजनों के हित का भी होना जरूरी है।”

Read More-बजट 2025 में किसानों को मिली बड़ी सौगात, अब क्रेडिट कार्ड पर मिलेगा 5 लाख का लोन