केंद्र सरकार पर राहुल गांधी ने बोला हमला,कहा-BJP पूरे देश में कोरियन फेंक रही है…’

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा,'पिछली बार मैंने अडानी के मुद्दे पर जोर से बोला था उससे वरिष्ठ नेताओं को दुख हुआ था। स्पीकर महोदय से मैं माफी मांगना चाहता हूं।

492
Rahul Gandhi

Rahul Gandhi: अंध विश्वास प्रस्ताव पर राहुल गांधी ने बीजेपी को आड़े ले लिया है। राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि मोदी सरकार पूरे देश में कोरियन फेंक रही है मणिपुर के बाद नूंह को जलाया है। आज बुधवार को राहुल गांधी ने चर्चा में हिस्सा लिया है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा,’पिछली बार मैंने अडानी के मुद्दे पर जोर से बोला था उससे वरिष्ठ नेताओं को दुख हुआ था। स्पीकर महोदय से मैं माफी मांगना चाहता हूं। लेकिन आज मैं अदानी पर बोलते नहीं जा रहा हूं इसीलिए डरने की जरूरत नहीं है आज आप शांत रह सकते हैं क्योंकि आज मेरा भाषण दूसरी दिशा में जा रहा है। अपने भाषण में राहुल गांधी ने रूमी का भी जिक्र किया।

मोदी सरकार पर राहुल ने साधा निशाना

राहुल गांधी ने निशाना साधते हुए कहा है कि,’रूमी ने कहा था कि जो शब्द दिल से आते हैं, वह शब्द दिल में जाते हैं। इसीलिए आज मैं दिल से बोलना चाहता हूं दिमाग से नहीं मैं आज आप लोगों पर इतना हमला नहीं करूंगा। एक -दो गोले जरूर मारूंगा। अध्यक्ष महोदय सबसे पहले आपको मुझे लोकसभा के सांसद के रूप में बाहर करने के लिए धन्यवाद करना चाहता हूं। जब यात्रा शुरू हुई तो काफी लोगों ने पूछा कि क्यों चल रहे हो? तुम्हारा क्या मकसद है कन्याकुमारी से कश्मीर क्यों जा रहे हो? तब मैं जवाब नहीं दे पाता था शायद तब मुझे पता नहीं था कि मैं क्यों यह यात्रा कर रहा हूं।’

मणिपुर हिंसा पर बोले राहुल गांधी

आगे राहुल गांधी ने कहा कि,’थोड़ी ही दिनों बाद मुझे समझ आने लगा कि मैं यात्रा क्यों कर रहा हूं। मैं लोगों को समझना चाहता। कुछ वक्त बाद मुझे समझ आने लगी जिस चीज के लिए मैं मरने को तैयार जिस चीज के लिए पीएम मोदी की जेल में जाने को तैयार। जिसने मेरे दिल को इतनी मजबूती से पकड़ा था उसे समझाना चाहता। हमारे प्रधानमंत्री आज तक मणिपुर नहीं गए क्योंकि उनके लिए मणिपुर हिंदुस्तान नहीं है। इन लोगों ने मणिपुर में हिंदुस्तान की हत्या की है। आप भारत माता के हत्यारे हो। कुछ दिन पहले मैं मणिपुर गया था हमारे पीएम मोदी नहीं गए। आप ने मणिपुर को दो हिस्सों में बांट दिया। आपने मणिपुर को विभाजित और तोड़ दिया है।’

Read More-सपा नेता ने वायरल होने के लिए गार्ड के साथ लगाई टमाटर की दुकान, पता चलते ही पुलिस ने लिया एक्शन