Monday, January 26, 2026

‘कांग्रेस के इरादे भारत के लिए अच्छे नहीं…’ PM मोदी ने विपक्ष पर बोला हमला

PM Modi On Congress: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शनिवार को महाराष्ट्र के वाशिम पहुंचे हैं। इस दौरान पीएम मोदी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस और विपक्षी गठबंधन पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को शहरी नक्सलियों का एक गैंग चल रहा है। कांग्रेस को लगता है कि यदि हम सभी एग्जिट हो जाएंगे तो देश को विभाजित करने का उनका एजेंडा नाकाम हो जाएगा।

पीएम मोदी ने कांग्रेस पर बोला हमला

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि, ‘हाल ही में दिल्ली में हजारों करोड रुपए के मादक पदार्थ जब्त किए गए। कांग्रेस के एक नेता पर इसका सरगना होने का संदेह है। कांग्रेस युवाओं को नशे की ओर धकेल कर उससे मिलने वाले पैसे से चुनाव लड़ना चाहती है। कांग्रेस की सोच शुरू से ही विदेशी रही है, उन्होंने कहा कि ब्रिटिश शासन की तरह कांग्रेस परिवार भी दलितों, पिछड़ों और आदिवासियों को अपने बराबर नहीं समझता।’

कांग्रेस सोचती है भारत में एक ही परिवार का शासन होना चाहिए

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि,’कांग्रेस सोच रही है कि भारत पर एक ही परिवार का शासन होना चाहिए। इसीलिए कांग्रेस ने बंजारा समुदाय के प्रति हमेशा अपमानजनक रवैया रखा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बंजारा विरासत संग्रहालय का उद्घाटन किया जिसमें बंजारा समुदाय की समृद्ध विरासत को प्रदर्शित किया गया है।’

Read More-अरविंद केजरीवाल ने परिवार के साथ छोड़ा सीएम आवास, नए घर में हुए शिफ्ट

Hot this week

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img