तेलंगाना के नए सीएम का नाम हुआ घोषित, डिप्टी सीएम पर फैसला आना अभी बाकी

वहीं भाजपा ने 8 सीटों पर जीत दर्ज की तो भी आईएस ने 39 सीटों पर जीत दर्ज की है। तेलंगाना में कांग्रेस ने मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा कर दी है।

332
Revanth Reddy

Revanth Reddy: कल चार राज्यों के विधानसभा चुनाव के रिजल्ट जारी किए गए हैं जिसमें छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान में बीजेपी का परचम लहराया तो वही कांग्रेस ने तेलंगाना में बाजी मार ली। तेलंगाना में कांग्रेस ने मुख्यमंत्री के नाम तय कर लिए हैं। तेलंगाना की कुल 119 सीटों में 64 सीटों पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की है। वहीं भाजपा ने 8 सीटों पर जीत दर्ज की तो भी आईएस ने 39 सीटों पर जीत दर्ज की है। तेलंगाना में कांग्रेस ने मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा कर दी है।

रेवंत रेड्डी होंगे राज्य के नए मुख्यमंत्री

तेलंगाना में जीत के बाद कांग्रेस पार्टी ने अपने नए सीएम का नाम घोषित कर दिया है। सूत्रों के मुताबिक प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रेवंत रेड्डी राज्य के अगले मुख्यमंत्री होंगे। विधानसभा चुनाव रिजल्ट के बाद कांग्रेस नेताओं ने रविवार शाम को राज्यपाल से मुलाकात की और सरकार बनाने का दावा पेश किया। इसके बाद सोमवार को कांग्रेस विधायक दल की बैठक हुई। इस बैठक में पार्टी अध्यक्ष से मल्लिकार्जुन खड़गे को कांग्रेस विधायक दल का नेता नियुक्त करने के लिए अधिकृत किया गया।

उप मुख्यमंत्री पर फैसला आना अभी बाकी

वही आपको बता दे अभी उपमुख्यमंत्री पर फैसला आना बाकी है। कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने बताया कि यह अधिकार पत्र खरीदे को भेजा जाएगा और विधायकों ने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के फैसले को स्वीकार करने का निर्णय लिया है।

Read More-MP, राजस्थान- छत्तीसगढ़ में बीजेपी से मिली करारी हार पर क्या बोले राहुल गांधी, सामने आई कांग्रेस नेता की पहली प्रतक्रिया