Friday, November 14, 2025

‘हिंदू नहीं है PM मोदी’, लालू यादव ने दिया बड़ा बयान कहा-मां के मरने पर नहीं बनवाएं बाल

Jal Vishwas Raili: बिहार की राजधानी पटना में रविवार को आयोजित जन विश्वास रैली में राहुल गांधी समेत अखिलेश यादव और विपक्षी के कई दिग्गज नेता शामिल हुए थे। इस दौरान आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने पीएम मोदी पर जमकर जुबानी हमला बोला है। लालू यादव ने कहा कि तेजस्वी जब जन विश्वास यात्रा पर थे तब पूरे बिहार का दौरा कर रहे थे कि रैली में आइएगा पापा ने बुलाया है। लाखों की संख्या में आप लोग आए और सभी को धन्यवाद।’ इसी दौरान पीएम मोदी को लेकर भी लालू यादव ने बहुत बड़ा बयान दिया है।

हिंदू नहीं है पीएम मोदी-लालू यादव

लालू यादव ने पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि,’मोदी क्या है क्या चीज है? मोदी परिवारवाद पर बोलते हैं,यह बताओ मोदी जी आपको संतान क्यों नहीं हुआ? तुम्हारे पास परिवार नहीं है। मोदी तुम हिंदू भी नहीं हो। किसी की मां मरती है तो बेटा बाल बनवाता है। तुमने क्यों नहीं बनवाएं ?जब तुम्हारी मां का निधन हुआ।’ वही लालू यादव ने आगे कहा जो बिहार फैसला लेता है वही देश के लोग अनुकरण करते हैं। मेरा किडनी ट्रांसप्लांट हुआ ,मेरी बेटी यहां रोहिणी आई। अपनी किडनी हमको दी जीवन दान दिया।’

नीतीश को लेकर क्या बोले लालू यादव

वही लालू यादव ने नीतीश कुमार को लेकर कहा कि आज की रैली की भीड़ को देखकर नीतीश को पता नहीं और कौन-कौन सी बीमारी हो जाएगी। कहावत कहते हुए लालू यादव ने कहा,’लागल लागल झुल्हनिया में धक्का बलम कोलकाता चलो।’मोदी का रहे थे। मेरी सरकार बनी तो सबके खाते में 15 लाख आएगा। हम भी विश्वास कर के लिए कि हो सकता है आएगा। सबका खाता जनधन योजना के तहत खुला। 15 लाख लेकिन नहीं आया सबको मोदी ने ठेंगा दिखा दिया।

Read More-BJP से टिकट मिलने के बाद भी चुनाव नहीं लड़ेंगे पवन सिंह, वजह बताते हुए किया ऐलान

Hot this week

अस्पताल से डिस्चार्ज हुई कैटरीना कैफ, न्यूबॉर्न बेबी के साथ दिखी एक्ट्रेस

बॉलीवुड की लोकप्रिय अभिनेत्री कैटरीना कैफ हाल ही में...

अबकी बार किसका बिहार? विधानसभा चुनाव पर अंतिम फैसला आज

बिहार की राजनीति आज एक बार फिर इतिहास रचने...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img