Thursday, December 4, 2025

‘अगर रोता हुआ CM चाहिए तो किसी को भी चुन लीजिएगा…’ कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने दिया बड़ा बयान

Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली में विधानसभा चुनाव को लेकर काफी जोरों से तैयारी चल रही है सभी पार्टियां तेजी से चुनाव प्रचार में लगी हुई है। इसी बीच सीलमपुर में राहुल गांधी की सभा से पहले नई दिल्ली सीट से कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि अगर रोता हुआ सीएम चाहिए तो किसी और को भी चुन लीजिएगा। अगर आपके चेहरे पर मुस्कुराहट लाने वाला सीएम चाहिए तो कांग्रेस चुनिएगा।

संदीप दीक्षित का बड़ा बयान

संदीप दीक्षित ने जनसभा को संबोधित करते हुए बड़ा बयान दिया और कहा कि,”जिस सरकार को 2 करोड़ दिल्लीवासियों ने चुनकर भेजा है, उसे आंसुओं की जरूरत नहीं है। उसे हिम्मत की, दहाड़ और ताकत की जरूरत है, जो आपलोग हमें देंगे। हमारे मुख्यमंत्री ने 15 साल काम कराया है। हमने जो भी किया आपकी सेवा के लिए किया। अहंकार में कभी नहीं कहा कि हम आपके लिए ये कर रहे हैं।दिल्ली में 10 साल के बाद एक अजीब सी हलचल मची है। दस साल पहले यहां की जनता ने कुछ मन बनाया था, जो भी कारण रहे होंगे।”

हम हमेशा मानते हैं कि जनता जनार्दन है-कांग्रेस नेता

संदीप दीक्षित ने आगे कहा कि,”हम हमेशा ये मानते हैं कि जनता जनार्दन है। कभी-कभी किसी राजनीतिक गुट से जनता का वो संबंध टूट जाए तो कहती है कि आप हमारे नेता नहीं हो और कुछ समय के लिए विश्राम करो। पिछले दो-तीन महीने से बदलाव किया आहट हम लोग सुनाने लगे हैं। पूरी दिल्ली की जनता आज यह महसूस करने लगी है कि पिछले 8-9 साल में जिस तरीके का छल उनके साथ विकास में किया गया है। जिस तरह का धोखा उन्हें दिया गया है। यह शायद हिंदुस्तान में कहीं नहीं हुआ है।”

Read More-गेटवे ऑफ इंडिया पहुंचे विराट और अनुष्का, देखकर फैंस भी रह गए हैरान

Hot this week

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img