‘बीजेपी का रथ फंसा नहीं धंस गया है…’, अखिलेश यादव ने दिया बड़ा बयान

4 जून को फ्रीडम ऑफ प्रेस का दिन होगा। बीजेपी का रथ फंस नहीं गया धस गया है इसीलिए उनकी भाषा बदल गई है अब नकारात्मक राजनीति का समय खत्म हो गया है।'

115
Akhilesh Yadav

Lok Sabha Election: लखनऊ में इंडिया गठबंधन की संयुक्त प्रेस वार्ता में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला है। अखिलेश यादव ने कहा कि 4 जून को भाजपा की सरकार जा रही है और इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी। भाजपा अपने ही नकारात्मक नैरेटिव में उलझ गई है। 10 साल दिल्ली की और 7 साल यूपी की सरकार में उनकी हर बात झूठी निकली। आने वाले समय में देश के 140 करोड़ की जनता बीजेपी को 140 सीट के लिए भी तरसा देगी।

बीजेपी को लेकर अखिलेश यादव ने दिया बड़ा बयान

उपाध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा,’यह देश को बचाने की लड़ाई है। अब नकारात्मक राजनीति का समय खत्म हो रहा है 4 जून को भाजपा की सरकार जा रही है और इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी। चौथे चरण के चुनाव के बाद बीजेपी का झूठ जितना पहाड़ चढ़ने था आज वह चढ़ चुका है और अब वह चोटी से लुढ़कना शुरू हो गया है। उनका अकाउंट डाउन के साथ-साथ माउंटेन डाउन भी शुरू हो गया है। 4 जून को फ्रीडम ऑफ प्रेस का दिन होगा। बीजेपी का रथ फंस नहीं गया धस गया है इसीलिए उनकी भाषा बदल गई है अब नकारात्मक राजनीति का समय खत्म हो गया है।’

अखिलेश यादव ने किया बड़ा दावा

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने दावा करते हुए कहा,’बुंदेलखंड के लोग भाजपा को खंड-खंड कर देंगे वहां पर भाजपा का खाता खुलने वाला नहीं है। इंडिया गठबंधन यूपी में 79 सीट जीत रहा है और बस क्योटो में लड़ाई में है जो नौजवान देख रहा है कि उसकी हर परीक्षा लीक हुई है यह सरकारी नौकरी देना नहीं चाहती जिससे उनका भविष्य खराब हो रहा है। किसान, नौजवान ,व्यापारी हर वर्ग के लोग इन्हें सुन सुन कर थक गए हैं इसीलिए परिवर्तन होना तय हैं। आज लोकतंत्र को खतरा है यह लोकतंत्र के पीछे तो पड़े ही हमारी और आपकी जान के भी पीछे पड़े हैं जो वैक्सीन हमारे शरीर में चली गई बताइए उसे कैसे वापस लेंगे। हर हर संस्था को इन्होंने खत्म कर दिया इसीलिए देश की जनता लोकतंत्र को भी बचाएगी और बीजेपी को भी हराएगी।’

Read More-‘घर मुश्किल से बनता है…’ CM योगी की बुलडोजर नीति से खफा BJP नेता बृजभूषण शरण सिंह