‘डराने- धमकाने की कोशिश ना करें…’मंदिर पर हुए हमले से खफा पीएम मोदी ने कनाडा को लगाई फटकार

देश के प्रधानमंत्री पीएम मोदी ने भी नाराजगी जताई है। पीएम मोदी ने कहा कि इस तरह के हमले से भारत का संकल्प कमजोर नहीं होगा।

50
Kannada Hindu Temple Attack

Kannada Hindu Temple Attack : कनाडा में हिंदुओं के मंदिर पर हमला हुआ है जिस पर भारत ने नाराजगी जाहिर की है। कनाडा के ब्रैम्पटन में स्थित हिंदू मंदिर पर खालिस्तानियों ने हमला कर दिया है। वही इस घटना पर देश के प्रधानमंत्री पीएम मोदी ने भी नाराजगी जताई है। पीएम मोदी ने कहा कि इस तरह के हमले से भारत का संकल्प कमजोर नहीं होगा।

पीएम मोदी ने जताई नाराजगी

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हमले की निंदा करते हुए इस कायराना हरकत बताया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा ‘कनाडा में हिंदू मंदिर पर किए गए जानबूझकर हमले कि मैं कड़ी निंदा करता हूं। हमारे राजनयिकों को डराने की कोशिश भी उतनी ही निंदनीय है। इस प्रकार की हिंसा से भारत के संकल्प में कभी भी कमी नहीं आएगी। हम उम्मीद करते हैं कि कनाडा सरकार न्याय सुनिश्चित करेगी और कानून का पालन कराएगी।’

कांग्रेस ने भी की कड़ी निंदा

इस हमले की कांग्रेस ने कड़ी निंदा की है और सरकार से आग्रह किया है कि वह इसे कनाडा के सामने पुरजोर तरीके से उठाएं। कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा कि कैसे श्रद्धालुओं को मंदिर जाने से रोका जा रहा है बाहर खालिस्तान समर्थक लोग नारेबाजी कर रहे हैं और हिंसक प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं विदेश मंत्रालय ने भी इस हमले पर गहरी चिंता जताई है।

Read More-अपनी रोका सेरेमनी छोड़ Diljit Dosanjh के कॉन्सर्ट में पहुंची महिला फैन, सिंगर ने उतार कर दे दी जैकेट