Thursday, December 4, 2025

‘दूध का दूध पानी का पानी हो…’अंबेडकर का अपमान करने के लगे आरोप पर अमित शाह का बड़ा बयान

Union Minister Amit Shah: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की ओर से संसद में संविधान निर्माता बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर पर दिए बयान के बाद सियासी घमासान तेज हो गया है‌। वही मल्लिकार्जुन खरगे ने अमित शाह पर बाबा भीमराव अंबेडकर का अपमान करने का आरोप लगाया है और इतना ही नहीं पीएम मोदी से केंद्रीय गृहमंत्री को बर्खास्त करने की मांग कर डाली है। अब वही इस मामले पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने अपना रिएक्शन दिया है। अमित शाह कांग्रेस पर बरस पड़े हैं और उन्होंने कहा कि कांग्रेस चाहती थी कि बाबा साहब को भारत रत्न ना मिले।

कांग्रेस पर बरसे पीएम मोदी

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि,”मैं हमेशा अंबेडकर की राह पर चला हूं मेरी विनती है कि मेरा पूरा बयान दिखाया जाए कांग्रेस ने झूठ फैलाया है। आज मैं इसीलिए आया हूं क्योंकि दूध का दूध पानी का पानी हो तथ्य पर चैलेंज देने के लिए उनके पास कुछ भी नहीं है। अब वे मेरे भाषण को एडिट कर गलत तरीके से फैला रहे हैं। अब जनता कांग्रेस को जान गई है। जनता एक ही तरह के झूठ और भ्रम पर भरोसा नहीं करेगी। पीएम मोदी ने सत्य के पक्ष में अपनी बातों को रखा। हमारी बात में सत्य मुद्दों को साथ खुद लड़ा है।”

‘कांग्रेस चाहती थी बाबा साहब को ना मिले भारत रत्न’

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस नहीं चाहती थी कि बाबा साहब को भारत रत्न दिया जाए। उन्होंने कहा कि,”जब तक कांग्रेस सत्ता में रही बाबा साहेब अंबेडकर का कोई स्मारक नहीं बना। जहां-जहां विपक्ष की सरकारें आती गईं, स्मारक बनते गए। बीजेपी की सरकारों ने और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की सरकार ने बाबा साहेब के जीवन से संबंधित पंचतीर्थ का विकास किया, मध्य प्रदेश में महू, लंदन में बाब साहेब के स्मारक, नागपुर में दीक्षाभूमि, दिल्ली में राष्ट्रीय स्मारक और महाराष्ट्र के मुंबई में चैत्यभूमि का विकास करने का काम बीजेपी की सरकारों ने किया।”

Read More-‘अमित शाह को तुरंत करें बर्खास्त…’, गृहमंत्री के अंबेडकर वाले बयान पर गरमाई राजनीति, खरगे ने कर दी बड़ी मांग

Hot this week

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img