किन दो टीमों के बीच होगा WTC का Final? इस भारतीय दिग्गज ने बताया नाम

इंडिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में पहुंचने वाली दो सी को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है।

127
ind vs aus wtc final

WTC Final 2025: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला अगले साल रखा गया है। अगले साल इंग्लैंड में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला होगा जिसके लिए आईसीसी ने तारीख का भी ऐलान कर दिया है। लॉर्ड्स के ऐतिहासिक ग्राउंड पर 11 जून से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 का फाइनल मुकाबला शुरू होने वाला है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल मुकाबले में पहुंचने के लिए कई बड़ी टीम दावेदार मानी जा रही है।  इंडिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में पहुंचने वाली दो सी को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है।

किसके बीच होगा फाइनल?

इंडिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक से हाल ही में एक फैन ने सवाल पूछा कि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल मुकाबले में कौन दो टीम में पहुंचने वाली है। इस सवाल का जवाब देते हुए दिनेश कार्तिक ने भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम का नाम लिया है। दिनेश कार्तिक ने बताया है कि भारतीय टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया का सामना करना पड़ सकता है और टीम इंडिया को साल 2023 का बदला लेने काफी मौका मिल सकता है।

टीम इंडिया ले सकती है बदला

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का पिछला मुकाबला साल 2023 में खेला गया था। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने भी जगह बना ली थी जहां पर भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल मुकाबले में हर का सामना करना पड़ा था और ऑस्ट्रेलिया चैंपियन बन गई थी। लेकिन अगर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फिर से फाइनल मुकाबला होता है तो टीम इंडिया के पास का बदला लेने का मौका है।

Read More-टेस्ट सीरीज से पहले इन खिलाड़ियों ने बढ़ाई रोहित शर्मा की चिंता, घरेलू टूर्नामेंट में हुए बुरी तरह फ्लॉप