Thursday, December 4, 2025

Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा, कप्तान ने खुद को ही टीम से किया बाहर

Rohit Sharma: विराट कोहली के कप्तानी छोड़ने के बाद रोहित शर्मा तीनों फॉर्मेट में भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे थे लेकिन अब रोहित शर्मा सिर्फ वनडे और टेस्ट फॉर्मेट में भारतीय टीम के कप्तान के तौर पर खेल रहे हैं। लेकिन रोहित शर्मा का क्रिकेट करियर काफी संघर्ष से गुजरता हुआ दिखाई दे रहा है। इसी बीच भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने एक ऐसा फैसला लिया है जिसे पूरी दुनिया हैरान रह गई है और रोहित शर्मा ने टेस्ट सीरीज के बीच खुद को ही टीम से बाहर कर दिया है।

खुद टीम से ड्रॉप हुए रोहित

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने दूसरे टेस्ट मैच से ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वापसी की थी लेकिन रोहित शर्मा के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे किसी बुरे सपने की तरह रहा है। क्योंकि रोहित शर्मा के बल्ले से बिल्कुल भी रन नहीं निकल रहे हैं और रोहित शर्मा लगातार फ्लॉप हो रहे हैं। सिडनी में हुए टेस्ट मैच में रोहित शर्मा ने खुद को टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन से बाहर करने का फैसला लिया है जिस कारण रोहित शर्मा सिडनी टेस्ट मैच की प्लेइंग इलेवन में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं है जिसे सुनकर टीम इंडिया के फैंस को बड़ा झटका लगा है।

दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड

रोहित शर्मा के नाम क्रिकेट इतिहास में एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है क्योंकि रोहित शर्मा इंटरनेशनल सीरीज के बीच टीम प्लेईंग 11 से बाहर होने के बाद बेंच पर बैठने वाले पहले भारतीय कप्तान बन चुके हैं क्योंकि इससे पहले किसी भी कप्तान के साथ ऐसा नहीं हुआ है जिसे खराब प्रदर्शन के कारण अंतर्राष्ट्रीय सीरीज के बीच प्लेइंग इलेवन से बाहर किया गया हो। सिडनी टेस्ट में टीम इंडिया की कप्तानी कर है जसप्रीत बुमराह ने बताया था कि यह फैसला खुद रोहित शर्मा का है उन्होंने खुद को ड्राप करने का फैसला लिया।

Read More- सिडनी टेस्ट से रोहित शर्मा होंगे बाहर? खराब प्रदर्शन की मिल सकती है सजा

Hot this week

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img