गंभीर की कोचिंग और सूर्या की कप्तानी में भारत ने किया धमाकेदार आगाज, क्लीन स्वीप कर जीती T20 सीरीज

सूर्यकुमार यादव की कप्तानी और गौतम गंभीर के कोचिंग कार्यकाल में भारतीय टीम श्रीलंका दौरे पर गई हुई है। भारतीय टीम में गौतम गंभीर के युग में पहले ही T20 सीरीज में क्लीन स्वीप कर दिया है।

61
Ind vs SL T20 Series

Ind vs SL T20 Series: राहुल द्रविड़ के बाद गौतम गंभीर पहली बार भारतीय क्रिकेट टीम को कोचिंग दे रहे हैं। गौतम गंभीर के कोचिंग कार्यकाल में भारतीय T20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव हैं। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी और गौतम गंभीर के कोचिंग कार्यकाल में भारतीय टीम श्रीलंका दौरे पर गई हुई है। भारतीय टीम में गौतम गंभीर के युग में पहले ही T20 सीरीज में क्लीन स्वीप कर दिया है।

भारत ने जीता आखिरी मुकाबला

बीते दिन भारतीय टीम और श्रीलंका टीम के बीच T20 सीरीज का आखिरी T20 मुकाबला खेला गया है भारत और श्रीलंका के बीच आखिरी मुकाबले बहुत ही ज्यादा रोमांचक हुआ है क्योंकि भारत में श्रीलंका के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए विकेट के नुकसान पर 20 ओवर में 137 रन बनाए थे जिसके बाद श्रीलंका भी 8 विकेट के नुकसान पर 20 ओवर में 137 रन ही बना पाए इसके बाद श्रीलंका ने सुपर ओवर में पहले बल्लेबाजी करते हुए दो विकेट के नुकसान पर सिर्फ दो रन बनाए और टीम इंडिया ने आसानी से पहले ही गेंद पर सुपर ओवर में मैच जीत लिया।

3-0 से जीती सीरीज

भारतीय क्रिकेट टीम ने पहले ही श्रीलंका के खिलाफ लगातार दो T20 मैच जीते थे और T20 सीरीज पर कब्जा कर लिया था जिसके बाद भारतीय टीम ने तीसरा T20 मुकाबला जीत कर श्रीलंका का सूपड़ा साफ कर दिया है। गौतम गंभीर के कोचिंग कार्यकाल में टीम इंडिया ने पहले T20 सीरीज खेलते हुए पहला क्लीन स्वीप किया है। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी और गौतम गंभीर की कोचिंग में भारतीय टीम ने श्रीलंका के खिलाफ T20 सीरीज को 3-0 से जीत लिया है।

Read More-वनडे सीरीज में इतिहास रचेंगे किंग कोहली, 27 हजार अंतर्राष्ट्रीय रन बनाने से सिर्फ रन है दूर