BCCI की Asia Cup 2023 के लिए Team India की घोषणा, इन 15 खिलाड़ियों को मिला मौका

बीसीसीआई की तरफ से एसीसी मेंस इमर्जिंग एशिया कप 2023 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान कर दिया है बीसीसीआई की तरफ से श्रीलंका में होने वाले एसी सीमेंस इमर्जिंग एशिया कप 2023 के लिए 15 सदस्यीय टीम का चयन हुआ है।

1457
Asia Cup 2023

Asia Cup 2023: इस साल होने वाले एशिया कप 2023 का पहला मैच 31 अगस्त से खेला जाएगा और एशिया कप 2023 का फाइनल मैच 17 सितंबर को खत्म होगा। इस बार एशिया कप 2023 वनडे फॉर्मेट में खेला जाना है। आपको बता दें कि बीसीसीआई ने एसीसी मेन्स इमर्जिंग एशिया कप 2023 के लिए भारतीय ए टीम का ऐलान कर दिया है।

बीसीसीआई ने किया टीम इंडिया का ऐलान

आपको बता दें कि श्रीलंका में 13 जुलाई से 23 जुलाई के तक एसीसी मेन्स इमर्जिंग एशिया कप 2023 का आयोजन किया जाएगा। बीसीसीआई की तरफ से एसीसी मेंस इमर्जिंग एशिया कप 2023 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान कर दिया है बीसीसीआई की तरफ से श्रीलंका में होने वाले एसी सीमेंस इमर्जिंग एशिया कप 2023 के लिए 15 सदस्यीय टीम का चयन हुआ है। भारतीय ए टीम की कप्तानी यश ढुल को सौंपी गई है। तो वहीं अभिषेक शर्मा को उप कप्तान बनाया गया है।

पाकिस्तान से भी हो सकता है मुकाबला

आपको बता दें कि एसीसी इमर्जिंग एशिया कप 2023 में 8 टीम हिस्सा लेने जा रही हैं। एसीसी इमर्जिंग एशिया कप 2023 के ग्रुप ए में भारत ए, पाकिस्तान ए, नेपाल ए के अलावा यूएई ए को रखा गया है। जबकि ग्रुप बी में श्रीलंकाए, अफगानिस्तान ए, बांग्लादेश ए और ओमान ए को रखा गया है। एशिया कप का फाइनल मैच 23 जुलाई को खेला जाएगा इस एशिया कप 2023 में भारत ए और पाकिस्तान ए का भी मुकाबला देखने को मिल सकता है।

एसीसी इमर्जिंग एशिया कप 2023 के लिए भारतीय ए टीम

यश ढुल (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, राजवर्धन हंगरगेकर, अभिषेक शर्मा (उपकप्तान), नीतीश कुमार रेड्डी, प्रदोष रंजन पॉल, आकाश सिंह, निकिन जोस, युवराजसिंह डोडिया, रियान पराग, मानव सुथार, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), निशांत सिंधु, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), साई सुदर्शन

स्टैंडबाय खिलाड़ी: मोहित रेडकर, हर्ष दुबे, स्नेल पटेल, नेहल वढेरा

Read More-वेस्टइंडीज दौरे पर इस खिलाड़ी की खुलेगी किस्मत! 29 साल की उम्र में मिलेगा डेब्यू करने का मौका