चीन में फैल रही नई बीमारी से भारत में अलर्ट, केंद्र सरकार ने सभी राज्यों को दिए खास निर्देश

Mysterious Pneumonia Outbreak in China: चीन के लोगों खासकर बच्चों में माइकोप्लाज्मा निमोनिया और इन्फ्लूएंजा फ्लू फैलने के केस सामने दिखाई दे रहे हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने भी इस मामले पर च‍िंता जताते हुए चीन से संबंध‍ित जानकारी मांगी है।

270

Mysterious Pneumonia Outbreak in China: चीन के लोगों खासकर बच्चों में माइकोप्लाज्मा निमोनिया और इन्फ्लूएंजा फ्लू फैलने के केस सामने दिखाई दे रहे हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने भी इस मामले पर च‍िंता जताते हुए चीन से संबंध‍ित जानकारी मांगी है। भारत सरकार (Government of India) भी इसको लेकर अलर्ट मोड में आ गई है।

एक र‍िपोर्ट के अनुसार, केंद्र सरकार की तरफ से सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को पत्र लिखकर हॉस्पिटल की तैयारियों की समीक्षा करने के सख्‍त न‍िर्देश द‍िए गए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा है क‍ि स्वास्थ्य मंत्रालय चीन में बच्चों में फैली सांस की बीमारी के मामलों में वृद्धि पर पैनी नजर बनाये हुए है।

सर्दियों के मौसम और इन्फ्लूएंजा में अधिक सावधानी बरतने की सलाह

मंत्रालय की तरफ से पत्र में सभी राज्‍यों को यह खास न‍िर्देश द‍िया है क‍ि वो अस्‍पतालों में मौजूदा स्‍वास्‍थ्‍य सेवाओं का न‍िरीक्षण बारीकी से करें। इसके साथ ही इन्फ्लूएंजा और सर्दियों के मौसम में अधिक सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। मंत्रालय ने राज्यों से अपने अस्पताल की तैयारी के उपायों में जैसे कि हॉस्पिटल बेड्स उपलब्‍धता, इन्फ्लूएंजा के लिए दवाएं और टीके, चिकित्सा ऑक्सीजन, एंटीबायोटिक्स, पीपीई आदि की व‍िशेष तौर पर जांच करने को कहा गया है।

सरकार हर प्रकार की आपात स्थिति से न‍िपटने तैयार

मंत्रालय की तरफ से कहा गया था क‍ि रहस्‍यमयी निमोनिया से भारत को खतरा कम है मगर सरकार हर प्रकार की आपात स्थिति के लिए तैयार है। बच्चों और किशोरों में इन्फ्लूएंजा जैसी बीमारी और गंभीर तीव्र श्वसन बीमारी के सभी मामलों की जाँच की जानी चाहिए। इस पत्र में गले के स्वाब के नमूनों को रोगाणुओं के परीक्षण के लिए भेजने की आवश्यकता पर भी व‍िशेष बल द‍िया गया है।

किसी भी प्रकार की चेतावनी का कोई मामला सामने नहीं

इस बात को भी मंत्रालय ने दोहराया कि फिलहाल किसी भी प्रकार की चेतावनी का कोई मामला सामने नहीं है। असल में, चीन की ओर से विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) को सूचित किया है कि कोई नया रोगाणु (Pathogen) नहीं पाया गया है।

इस प्रकार के मामले चीन के दक्षिणी और उत्तरी प्रांतों में बढ़ रहे

देखा जाए तो केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार (24 नवंबर) को एक बयान में कहा था कि चीन के बच्चों में एच9एन2 के प्रकोप और उनके श्वसन संबंधी कई बीमारी से घिरने की घटना पर सरकार नजर बनाये हुए है। अपने दक्षिणी और उत्तरी प्रांतों के लोगों खासकर बच्चों में माइकोप्लाज्मा निमोनिया और इन्फ्लूएंजा फ्लू के बढ़ते मामलों पर वैश्विक चिंताओं के बीच, चीन ने दावा किया है कि मौसमी बीमारी के अलावा इसकी वजह कोई असामान्य या नया रोगाणु नहीं पाया गया है।

चीन के उत्तरी हिस्से के स्कूल क‍िए बंद

चीन के उत्तरी हिस्से में इस बीमारी के बढ़ते प्रकोप के चलते स्कूलों को बंद करना पड़ा है। चीन के स्वास्थ्य आयोग ने कहा कि रोगाणुओं का संयोजन तीव्र श्वसन संक्रमण में वृद्धि की वजह बन रहा है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग के प्रवक्ता मी फेंग ने कहा है क‍ि इन्फ्लुएंजा, मामलों में बढ़ोतरी के मुख्य वजहों में से एक है। उन्होंने कहा है क‍ि राइनोवायरस (Rhinovirus), माइकोप्लाज्मा निमोनिया (Mycoplasma Pneumoniae) और रेस्पिरेटरी सिंकाइटियल वायरस (Respiratory Syncytial Virus) भी फैल रहे हैं।