Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान हिंसा हो गई जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं कई लोग इस हिंसा में घायल हुए हैं यह घटना रविवार की बताई जा रही है। बहराइच में बढ़कर हिंसा को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम योगी आदित्यनाथ एक्शन में हैं। सीएम योगी लगातार इस घटना पर नजर बनाए हुए हैं। वही इस घटना पर डीजीपी भी लगातार संज्ञान ले रहे हैं।
बहराइच में भड़की हिंसा
घटना को लेकर प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि महसी तहसील की प्रतिमा शांति पूर्वक विसर्जन के लिए जा रही थी। महराजगंज कस्बे में पहुंचने पर कस्बा निवासी सोनार अब्दुल हमीद अपने बेटे सबलू, सरफराज व फहीम के साथ मौके पर पहुंचे और गाली गलौज शुरु कर दी। मूर्ति के साथ चल रहे लोगों ने जब इसका विरोध किया तो छतों से पत्थरबाजी कर दी। जिसमें मां दुर्गा का हाथ खंडित हो गया। इसके बाद प्रदर्शन शुरू हो गया दूसरे समुदाय के लोग एक युवक को घर से पकड़ कर लेगा और गोली मार दी जिससे उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने छोड़े आंसू गैस के गोले
बहराइच में विरोध प्रदर्शन हिंसक हो गया जिसको लेकर पुलिस ने लाठी चार्ज और आंसू गैस के गोली छोड़ दिए हैं। वही बहराइच में हिंसा को लेकर सीएम योगी ने डीजीपी से हालात की जानकारी ली है। सीएम योगी ने डीजीपी को कई अहम निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा की जरूरत पड़ने पर अधिकारी बहराइच भेजे जाएंगे। वही एसपी वृंदा शुक्ला ने बताया कि हालात काबू में हैं।