Home UP Basti: धूमधाम से बौडिहारनाथ धाम में विराजमान हुई मां दुर्गा, विधि विधान...

Basti: धूमधाम से बौडिहारनाथ धाम में विराजमान हुई मां दुर्गा, विधि विधान से किया गया पूजन

बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्तों ने पूरी आस्था के साथ बौडिहारनाथ धाम स्थित नवनिर्मित मां देवी के मंदिर में पूजन अर्चन आरंभ किया गया।

Basti News

Basti News: नवरात्रि के पावन दिनों में बस्ती जिले के गौर विकासखंड क्षेत्र के श्री बौडिहारनाथ धाम में मां दुर्गा की प्रतिमा की स्थापना कर दी गई है। मंदिर में पूजा -अर्चना भी शुरू कर दी गई है। मां दुर्गा मंदिर की प्रतिमा का कार्य वैदिक परंपरा के अनुरूप विधि विधान से संपन्न हुआ। बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्तों ने पूरी आस्था के साथ बौडिहारनाथ धाम स्थित नवनिर्मित मां देवी के मंदिर में पूजन अर्चन आरंभ किया गया। अयोध्या ध्यान से आए पुजारी श्री राम शास्त्री और उदयभान पांडे ने शिष्यों के साथ विधि विधान से मां देवी प्रतिमा को स्थापित कराया।

‘सबके सामूहिक प्रयास से पूरा हुआ संकल्प’

यह मंदिर पहले से ही प्रसिद्ध और मां देवी की प्रतिमा स्थापित होने के साथ इसकी आध्यात्मिक भव्यता और भी बढ़ गई है। समाजसेवी दयाशंकर पटवा ने बताया कि उनकी कई सालों से इच्छा थी की बौडिहारनाथ धाम में मां दुर्गा का मंदिर निर्माण कराकर देवी प्रतिमा स्थापित कराई जाए। सबके सामूहिक प्रयास से यह संकल्प पूरा हुआ। बौडिहारनाथ धाम सेवा ट्रस्ट बौडिहार बेलघाट द्वारा इसका संचालन किया जा रहा है। मंदिर में पहले से ही पौराणिक बौडिहारनाथ का शिव मंदिर आस्था का केंद्र है और द्वादश ज्योतिर्लिंग पहले से ही स्थापित हैं। वैदिक रीति के अनुरूप 5 अक्टूबर से मां देवी प्रतिमा का पूजन अर्चन भक्तों द्वारा आरंभ हो गया है।

विधि विधान के साथ विराजमान हुई मां दुर्गा

नवरात्रि के पावन दिनों में मां दुर्गा विधि विधान से मंदिर में विराजमान हुई। इस अवसर पर काफी संख्या में भक्त मौजूद रहे। मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापना में क्षेत्राधिकार हर्रैया अशोक मिश्र, थाना अध्यक्ष पैकोलिया धर्मेंद्र यादव, भाजपा नेता रमाकांत पांडे, कृपा शंकर पटवा, शशिकांत पांडे, अनिल मिश्र, बृजेश पटवा, बाबा लाल मोहन दास, सुशीला मिश्र, शैल कुमारी, हनुमान प्रसाद मिश्र, राजेंद्र कुमारी, रामनरेश यादव, राधेश्याम पटवा, मनोज सिंह, रामसूरत यादव, संदीप पटवा, रमेश पटवा सहित बड़ी संख्या में आसपास के गांव के लोग मौजूद रहे।

Raed More-Basti: पौराणिक बौडिहारनाथ धाम में भव्य कलश यात्रा के साथ हुई मां दुर्गा प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा

Exit mobile version