Mahakumbh 2025: महाकुंभ 2025 में कई साधु संत काफी ज्यादा सुर्खियों में रहे हैं जिसमें सुंदर साध्वी से लेकर IIT बाबा भी काफी चर्चा में रहे हैं। अब इसी बीच खबर आ रही है कि उन्होंने महाकुंभ छोड़ दिया है। IIT बाबा का नाम अभय सिंह है और वह खुद को जूना अखाड़े का बता रहे थे लेकिन अब जूना अखाड़ा IIT बाबा पर भड़क उठा है। जूना अखाड़े के सचिव महंत डॉ. कर्णपुरी महाराज ने कहा कि आईआईटी बाबा कोई साधु नहीं था। वह अखाड़े का नहीं था वह मावली था। जगह-जगह रुकता और खाता था। कहीं भी टीवी पर कुछ भी बोलता था। वह बहुत गलत व्यक्ति था।
‘वो किसी का शिष्य नहीं है’
जूना अखाड़े के सचिव महंत डॉ. कर्णपुरी महाराज ने कहा कि,’आईआईटी बाबा यहां घूमते हुए आया था, वह किसी के माध्यम से अखाड़े में नहीं आया था। साथ ही वह किसी का शिष्य भी नहीं था। सोमेश्वर पूरी को मरे हुए 20 साल हो गए हैं वह शिष्य कैसे हो सकता है। वह गलत कह रहा था। वह कब बन गया अखाड़े का किसी को जानकारी नहीं है। कहीं वह टेंट में आकर खाना पीना खाकर भाग जाता था। वह बहुत दिन यहां नहीं था इधर-उधर घूमता था। जब सबको पता चला उसे आने नहीं दिया गया अपने पास बैठने नहीं दिया गया।
बाबा की इन हरकतों से नाराज है जूना अखाड़ा
उन्होंने आगे कहा कि,’भोजन नहीं दिया गया, भगा दिया गया उसे कई दिनों पहले ही भगा दिया गया। आईआईटी बाबा की इन हरकतों की वजह से अखाड़े में भयंकर आक्रोश है। अखाड़ा उसका ही सम्मान करता है जिसके पास अखाड़े की पहचान है। इस शख्स ने कई दिनों तक अपनी सच्चाई छुप कर रखी जो पूरी तरह से गलत है।’ जानकारी के मुताबिक आईआईटी वाले बाबा का असली नाम अभय सिंह है। उन्होंने आईआईटी मुंबई से एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है। इसके बाद कनाडा में 36 लाख रुपये के पैकेज वाली नौकरी बीच में छोड़ दी। उन्होंने बताया फिर वह धर्म और संन्यास की राह पर निकल गए।
Read More-महाकुंभ में लगी भीषण आग, सीएम योगी ने तत्काल लिया संज्ञान, मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियां