MahaKumbh Fire News: प्रयागराज के महाकुंभ में आग लगने की खबर सामने आ रही है। जिसको लेकर सीएम योगी ने तुरंत ही संज्ञान लिया है। यह आग इतनी भीषण है कि दूर से ही आग का गुब्बार दिखाई दे रहा था। वही इस आग की वजह से कुंभ में आसपास के टेंट भी चपेट में आ गए हैं और टेंट में रखे सिलेंडर लगातार ब्लास्ट हो रहे हैं हालांकि आग पर काबू पा लिया गया है। महाकुंभ क्षेत्र में लगी यह भीषण आग इतनी है कि इसमें से 20 से 25 टेंट जल गए हैं।
सीएम योगी ने तुरंत लिया संज्ञान
वही महाकुंभ में लगी आग के मामले को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया है। और मुख्यमंत्री ने घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं मुख्यमंत्री के निर्देश पर वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर मौजूद हैं। इस आग में कई शिविर जलकर राख हो गए हैं फायर ब्रिगेड की आधा दर्जन गाड़ियों ने आग पर काबू पाया है। सेक्टर 19 और सेक्टर 5 के बॉर्डर पर ओल्ड जीटी रोड क्रॉसिंग के पास यह भीषण आग लगी थी।
Read More-‘दिल्ली में किरायेदारों को मिलेगी फ्री बिजली…’, चुनाव से पहले केजरीवाल ने किया बड़ा ऐलान