UP Crime News: यूपी के आगरा से एक बहुत ही दर्दनाक घटना सामने आई है जिसमें एक ससुर ही असुर बन गया है। आगरा के थाना किरावली क्षेत्र के गांव मलिकपुर में एक महिला की हत्या की खबर से पूरे गांव में सनसनी फैल गई है। आरोपी ससुर को गिरफ्तार कर लिया गया है। किरावली क्षेत्र के गांव मलिकपुर में एक ससुर ने अपनी ही छोटी बहू का सिर धड़ से अलग कर दिया है। क्या घटना मंगलवार की सुबह की बताई जा रही है।
कुल्हाड़ी से बहू का कटा सिर
दरअसल यह घटना मंगलवार की सुबह की बताई जा रही है जब बहु प्रियंका चूल्हे पर खाना बना रही थी तभी अचानक पीछे से आए ससुर रघुवीर ने कुल्हाड़ी से हमला कर दिया और बहू की गर्दन काट कर हत्या कर दी। इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गई पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ससुर को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ससुर से लगातार पूछताछ कर रही है। हालांकि आप सभी को यह बात हैरान कर रही है आखिर इस दर्दनाक घटना के पीछे की वजह क्या रही होगी।
Agra, UP | A father-in-law killed his 26-year-old daughter-in-law, allegedly due to some family dispute. While the victim was cooking, the accused attacked her from behind. The accused has been arrested, post mortem of the body being done. Further probe underway: Sonam Kumar, DCP… pic.twitter.com/xw2GIuHxxn
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) June 28, 2023
पुलिसकर्मी है मृतका का पति
बताया जा रहा है कि आरोपी के दो बेटे हैं बड़े बेटे की मौत हो चुकी है जबकि छोटा बेटा पुलिस में है उसकी पत्नी प्रियंका के दो बच्चियों की और प्रियंका और ससुर अकेले घर में थे तभी उसने वारदात को अंजाम दे दिया। वही इस हत्याकांड पर आगरा पश्चिम के एसपी सोनम कुमार ने बताया था,”किसी घर के आपसी विवाद को लेकर ससुर ने अपनी 26 साल की बहू की हत्या कर दी जब पीड़िता घर में खाना बना रही थी तभी आरोपी ने पीछे से हमला कर दिया पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की जांच की जा रही है।”