कोलकाता महिला ट्रेनी डॉक्टर की रेप और हत्या के आरोपी को मिली उम्र कैद की सजा, पूरी जिंदगी सलाखों के पीछे रहेगा संजय राॅय

रेप और हत्या के मुजरिम संजय राय को अदालत ने उम्र कैद की सजा सुना दी है साथ ही कहा संजय पर 50 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है।

17
Kolkata Murder Case

Kolkata Murder Case: कोलकाता में आरजी कर मेडिकल कॉलेज में महिला ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुए रेप और मर्डर केस में अदालत में आज ऐतिहासिक फैसला सुना दिया है। 9 अगस्त को अस्पताल में ग्रेजुएट ट्रेनिंग महिला डॉक्टर के साथ रेप हत्या का दोषी करार दिया गया था। रेप और हत्या के मुजरिम संजय राय को अदालत ने उम्र कैद की सजा सुना दी है साथ ही कहा संजय पर 50 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है।

‘संजय राॅय को बदलने का मौका दिया जाना चाहिए’

इससे पहले संजय राय को अदालत में पेश किया गया और उससे सजा के बारे में पूछताछ की गई। इस दौरान जज ने संजय को बताया कि उसके खिलाफ जो चार्ज लगाया गया है उसको उसका आजीवन कारावास हो सकता है या फांसी की सजा भी हो सकती है। इस पर संजय ने कहा कि मैं बेकसूर हूं मुझे गलत फसाया जा रहा है। इसके अलावा लीगल एंड के वकील संजय राय के पक्ष में कोर्ट से सवाल करते हुए कहा क्यों फांसी की सजा दी जाएगी? सुप्रीम कोर्ट का निर्देश है कि अगर किसी अपराधी के बदलने का कोई रास्ता नहीं है, तभी उसे फांसी दी जा सकती है। कोर्ट को ये कहना पड़ेगा कि क्या संजय राय का बदलना नामुमकिन है? संजय के वकील ने कहा वह फांसी के खिलाफ नहीं है लेकिन संजय को बदलने का मौका देना चाहिए।

क्या बोले पीड़िता के माता-पिता

पीड़िता के पिता ने कहा हमें न्यायाधीश पर भरोसा है। हालांकि मां ने सीबीआई की जांच पर मायूसी जाहिर की और आरोप लगाया कि अपराध में एक शामिल अन्य अपराधियों को इंसाफ के कटघरे में नहीं लाया गया। मां ने कहा सिर्फ एक व्यक्ति अपराध में शामिल नहीं है, फिर भी सीबीआई अन्य को पकड़ने में नाकाम रही है।

Read More-महाकुंभ में लगी भीषण आग, सीएम योगी ने तत्काल लिया संज्ञान, मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियां