Yuzvendra Chahal: भारतीय क्रिकेट टीम के स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल अपनी पत्नी धनश्री वर्मा के साथ रिश्ते को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। क्योंकि सोशल मीडिया पर खबरें है कि धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल अब अलग हो चुके हैं। युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के बीच तलाक भी हो चुका है हालांकि धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल की तरफ से तलाक को लेकर कोई भी आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है। अभी इसी बीच युज़वेंद्र चहल की एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है जिसमें वह किसी के साथ नजर आ रहे हैं।
ये किसके साथ दिखे चहल?
भारतीय क्रिकेट टीम के स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने अपने सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी पर एक तस्वीर साझा की है जिसमें युजवेंद्र चहल किसी रेस्टोरेंट में बैठे नजर आ रहे हैं। इस दौरान युजवेंद्र चहल के साथ कोई और भी है लेकिन जिस दिन चहल के साथ कौन है इसका पता नहीं चल रहा है। लेकिन युजवेंद्र चहल की यह तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है।
टीम इंडिया में नहीं मिल रहा मौका
भारतीय क्रिकेट टीम के स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल को टीम इंडिया की तरफ से काफी लंबे समय से मौका नहीं मिल रहा है। युजवेंद्र चहल को इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली T20 और वनडे सीरीज में भी मौका नहीं मिला है इसके अलावा युजवेंद्र चहल का नाम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी शामिल नहीं किया गया है। युजवेंद्र चहल इस समय अपने प्रोफेशनल क्रिकेट से दूर चल रहे हैं और वह टीम इंडिया के लिए काफी लंबे समय से खेलते हुए नजर नहीं आए हैं।