उत्तरकाशी के हीरो है वकील हसन
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने कहा कि जिस वक्त वकील हसन ने अपनी जान जोखिम में डालकर उत्तरकाशी सुरंग में फंसे मजदूरों की जान बचाई थी तब बीजेपी के कई बड़े नेता प्रचार के लिए उनके साथ तस्वीरें खिंचवाई थी और अब उनके परिवार को परेशान किया जा रहा है। प्रियंका गांधी ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें देखा जा सकता है कि उनकी पत्नी कहती हुई नजर आ रही है कि,’मेरे हस्बैंड तो थे उत्तरकाशी के… 41 लोगों की जान बचाई थी उन्होंने… सब उन्हें सम्मान दे रहे थे। आज उस सम्मान के बदले मेरा मकान ले लिया!”“मेरे हसबैंड तो हीरो थे उत्तरकाशी के… 41 लोगों की जान बचाई थी उन्होंने… सब उन्हें सम्मान दे रहे थे। आज उस सम्मान के बदले मेरा मकान ले लिया!”वकील हसन ने अपनी जान जोखिम में डालकर उत्तरकाशी सुरंग में फंसे मजदूरों की जान बचाई थी। तब अपने प्रचार के लिए भाजपा के बड़े-बड़े नेताओं… pic.twitter.com/7exJnU5F9f
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) February 29, 2024



