Delhi News: दिल्ली के बेबी केयर सेंटर में शनिवार देर भीषण आग लग गई जिससे 7 नवजात मासूमों की मौत हो गई। इस दर्दनाक हादसे में 12 बच्चों को रेस्क्यू करके निकाल लिया गया है जिनमें से साथ में दम तोड़ दिया है। पांच बच्चे अस्पताल में भर्ती हैं जिनका इलाज चल रहा है। बेबी केयर सेंटर मे भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया।
12 नवजात शिशुओं को बिल्डिंग से निकल गया था बाहर
अधिकारियों ने बताया कि 12 नवजात शिशुओं को बिल्डिंग से बाहर निकाल लिया गया था लेकिन इलाज के दौरान 7 की मौत हो गई एक बच्चे समेत 6 और शिशुओं का इलाज अस्पताल में चल रहा है। फायर डिपार्टमेंट में जानकारी देते हुए बताया है कि शनिवार की रात 11:32 पर पूर्वी दिल्ली के विवेक विहार में एक बेबी केयर सेंटर में आग लगने की सूचना मिली थी इसके बाद तुरंत 9 फायर ब्रिगेड घटनास्थल पर पहुंची। हालांकि अभी तक इस बात की जानकारी सामने नहीं आई है कि अस्पताल में आप किन कारणों से लगी है। आग लगने के कारण का पता लगाया जा रहा है।
शाहदरा में भी लगी आग
वही आपको बता दें दिल्ली के शाहदरा इलाके में भी एक बिल्डिंग में आग लग गई। हालांकि आनन फानन में दमकल की गाड़ियां पहुंची जिसके बाद 13 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। राहत की खबर यह है कि कोई हताहत नहीं हुआ है सभी को प्राथमिक इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।
Read More-गुजरात के राजकोट में लगी भीषण आग, 20 लोगों की मौत