अगर बारिश की वजह से रद्द हुआ फाइनल मैच, तो कौन बनेगा चैंपियन? जाने क्या है नियम

आईपीएल 2024 के फाइनल मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के सामने सनराइजर्स हैदराबाद होने वाले हैं। फाइनल में से पहले कल चेन्नई में झमाझम बारिश हुई थी।

156
SRH vs KKR

SRH vs KKR: आज इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में 26 मई को महा मुकाबला होने जा रहा है। क्योंकि आज इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के टूर्नामेंट का फाइनल और निर्णायक मुकाबला चेन्नई में खेला जाएगा आईपीएल 2024 के फाइनल मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के सामने सनराइजर्स हैदराबाद होने वाले हैं। फाइनल में से पहले कल चेन्नई में झमाझम बारिश हुई थी। लेकिन कई फैंस के मन में सवाल है कि अगर बारिश के कारण आईपीएल 2024 का फाइनल मैच रद्द हो जाता है तो रिजल्ट कैसे निकलेगा जानते हैं आईपीएल के नियम के बारे में…

फाइनल को लेकर क्या है नियम?

अगर कोलकाता और हैदराबाद के बीच फाइनल मैच में बारिश होती है तो इसके लिए एक्स्ट्रा टाइम भी रखा गया है अगर एक्स्ट्रा टाइम पर भी मैच नहीं हो पता है तो आईपीएल की तरफ से रिजल्ट पर भी रखा जाएगा जिसके कारण अगले दिन मैच हो सकता है। लेकिन अगर दोनों दिन बारिश के कारण मैच रद्द हो गया तो आईपीएल नियमों के अनुसार अंक तालिका में पहले नंबर पर रहने वाली टीम को विजेता घोषित कर दिया जाएगा। मैच का नतीजा सुपर ओवर से भी निकाला जा सकता है लेकिन अगर सुपर ओवर भी संभव नहीं हुआ तो प्वाइंट टेबल में टॉप पर रहने के कारण कोलकाता को विनर बनाया जा सकता है हालांकि इसकी संभावना न के बराबर है।

कैसा रहेगा मौसम?

आपको बता रहे कि कल 25 मई को चेन्नई में खूब बारिश हुई है जिसके कई सारे वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आए थे। लेकिन मौसम विभाग के अनुसार आज बारिश की संभावना बिल्कुल नहीं है जिस कारण को आईपीएल 2024 में हैदराबाद और कोलकाता के बीच पूरा मैच देखने को मिल सकता है। हैदराबाद और कोलकाता के बीच आईपीएल 2024 का फाइनल मैच चेपॉक स्टेडियम में खेला जाएगा।

Read More-KKR या SRH… केविन पीटरसन और मैथ्यू हेडन ने किसे बताया फाइनल का विनर?