दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 14 सितंबर को होने वाले भारत-पाकिस्तान मुकाबले से पहले ही माहौल गर्मा गया है। क्रिकेट फैंस इस हाई-वोल्टेज मैच का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन इसी बीच राजनीतिक हलकों में भी चर्चा तेज हो गई है। बीजेपी प्रवक्ता ब्रिगेडियर अनिल गुप्ता ने इस मैच को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने साफ कहा कि अगर भारत किसी कारणवश पाकिस्तान के खिलाफ यह मैच खेलने से पीछे हटता है तो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इसके गंभीर नतीजे भुगतने पड़ सकते हैं।
BJP प्रवक्ता अनिल गुप्ता का बयान- “नहीं खेले तो भुगतने होंगे परिणाम”
अनिल गुप्ता ने चेतावनी देते हुए कहा कि क्रिकेट सिर्फ खेल नहीं बल्कि रणनीतिक महत्व भी रखता है। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट्स में मैच खेलने से इंकार करना भारत की साख पर असर डाल सकता है और क्रिकेट काउंसिल की तरफ से बैन जैसी स्थिति भी बन सकती है। गुप्ता का कहना है कि एशिया कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच केवल खिलाड़ियों का ही नहीं, बल्कि पूरे खेल जगत की साख से जुड़ा होता है। उनका बयान ऐसे समय में आया है, जब भारत-पाक रिश्तों को लेकर पहले ही कई बार बहसें हो चुकी हैं और हर बार क्रिकेट को ही राजनीति से जोड़कर देखा गया है।
Jammu, J&K: On the India-Pakistan match in Asia Cup, BJP spokesperson Brigadier Anil Gupta says, “…If viewed from a societal perspective, it carries great importance because it is tied to our international obligations… As India aspires to host the 2036 Olympic Games, it… pic.twitter.com/6KgiD812vE
— IANS (@ians_india) August 22, 2025
सिर्फ खेल नहीं, सामरिक दृष्टि से भी अहम है भारत-पाक मैच
विशेषज्ञों का मानना है कि यह मुकाबला केवल खेल के लिहाज से ही नहीं बल्कि सामरिक दृष्टि से भी बेहद महत्वपूर्ण है। पाकिस्तान और भारत के बीच मैदान पर होने वाला यह मैच दुनिया भर के करोड़ों दर्शकों की निगाहें अपनी ओर खींचेगा। दुबई स्टेडियम पहले ही पूरी तरह तैयार है और टिकटों की बिक्री के साथ ही माहौल क्रिकेटीय जोश से भर चुका है। अब देखना होगा कि गुप्ता का यह बयान किस तरह की नई बहस छेड़ता है और क्या भारत वाकई किसी दबाव में आए बिना मैदान पर पाकिस्तान से भिड़ेगा।
Read more-विधायक पूजा पाल का दावा- डिंपल यादव ने दिया BJP को वोट, अखिलेश पर साधा निशाना