Shatrughan Sinha Reaction: शक्तिमान फेम मुकेश खन्ना ने अभी हाल ही में सोनाक्षी सिन्हा की परवरिश पर सवाल उठाए हैं। मुकेश खन्ना ने सोनाक्षी के केबीसी में रामायण से जुड़े सवाल का जवाब ना दे पाने को लेकर कमेंट किया। जिस पर सोनाक्षी सिन्हा भड़क उठी थी और उन्होंने मुकेश खन्ना के लिए लंबा चौड़ा पोस्ट करते हुए करारा जवाब दिया है। वहीं अब इसी बीच मुकेश खन्ना के बयान पास शत्रुघ्न सिन्हा का रिएक्शन सामने आया है।
शत्रुघ्न सिन्हा ने लगाई क्लास
शत्रुघ्न सिन्हा ने मुकेश खन्ना के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि,”मुझे लगता है कि किसी को सोनाक्षी द्वारा रामायण पर सवाल का जवाब न देने से परेशानी है। सबसे पहले तो यह कि इस व्यक्ति को रामायण से जुड़ी सभी चीजों का विशेषज्ञ होने का क्या हक है? और किसने उन्हें हिंदू धर्म का संरक्षक नियुक्त किया है? मैं अपने तीनों बच्चों पर गर्व महसूस कर रहा हूं। सोनाक्षी खुद से स्टार बनी है। मैंने कभी भी उसके करियर को लॉन्च नहीं किया। वह एक बेटी है जिसके पिता उनके ऊपर गर्व महसूस करें। रामायण के सवाल पर जवाब ना दे पाना यह साबित नहीं करता है कि सोनाक्षी सिन्हा अच्छी हिंदू नहीं है। सोनाक्षी को किसी से किसी भी सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है।”
गुस्से से तिलमिला गई थी सोनाक्षी
सोनाक्षी सिन्हा ने मुकेश खन्ना पर नाराजगी जाहिर करते हुए लिखा था कि,’मैं आपको याद दिला दूं कि उस दिन हॉट सीट पर दो महिलाएं थीं, जिन्हें एक ही सवाल का जवाब नहीं पता था, लेकिन आपने मेरा नाम लेना जारी रखा, और केवल मेरा नाम, उन कारणों से जो काफी स्पष्ट हैं। एक पल के लिए मैं ब्लैंक आउट हो गई थीं, जो आम बात है। हां, हो सकता है कि मैं उस दिन भूल गई थी, यह एक मानवीय प्रवृत्ति है और भूल गई थी कि संजीवनी बूटी किसके लिए लाई गई थी।’
Read More-‘योगी जी आप ऐसे ही CM बने रहे…’, सुनील पाल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का किया धन्यवाद